W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

West Bengal के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 'ममता पर उठाई जाने वाली उंगलियां तोड़ देंगे'

06:19 PM Aug 19, 2024 IST | Shubham Kumar
west bengal के मंत्री का विवादित बयान  कहा   ममता पर उठाई जाने वाली उंगलियां तोड़ देंगे

West Bengal: पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा ( Udayan Guha ) की इस कथित टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है कि महिला चिकित्सक से बलात्कार व हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उठाई जाने वाली उंगलियां तोड़ दी जाएंगी।

Advertisement

Highlights: 

Advertisement

  • पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता उदयन गुहा का विवादित बयान 
  • कोलकाता की महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के धरना और प्रदर्शन को लेकर दिया विवादित बयान 
  • कहा- 'ममता बनर्जी पर उठाई जाने वाली उंगलियां तोड़ दी जाएंगी'Rallies, protests inextricable parts of Bengali culture like mishti doi, aloo posto and luchi': CJ-led bench of Calcutta HC | Kolkata News - The Indian Express

पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा ( Udayan Guha ) की यह धमकी वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में सुनी जा सकती है। हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है। तृणमूल कांग्रेस नेता गुहा को वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘जो लोग ममता बनर्जी पर हमला कर रहे हैं, उन पर उंगली उठा रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, वे कभी सफल नहीं होंगे। ममता बनर्जी पर उठने वाली उंगलियां तोड़ दी जाएंगी।’’

Advertisement

महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद हर तरफ सरकार विरोधी प्रदर्शन

गौरतलब है कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को एक युवा महिला चिकित्सक का शव मिला था। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से बलात्कार व हत्या की घटना के कारण देशभर में रोष व्याप्त है। इस अपराध के सिलसिले में घटना के अगले दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘उकसावे के बावजूद, पुलिस ने आर जी कर अस्पताल में तोड़फोड़ किए जाने के दौरान लाठीचार्ज नहीं किया।’’
TMC leader Udayan Guha attacked in Dinhata, party blames BJP - India Today

पश्चिम बंगाल को कभी भी दूसरा बांग्लादेश नहीं बनने देंगे - Udayan Guha  

लोगों के एक समूह ने 15 अगस्त की सुबह अस्पताल में घुसकर आपातकालीन विभाग, नर्सिंग केंद्र और दवा भंडार में तोड़फोड़ की थी। मृतका के लिए न्याय की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में 11वें दिन भी जारी रहा, जिससे चिकित्सा सेवाएं ठप पड़ गई हैं।  उन्होंने बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ करने वाले छात्रों के आंदोलन की तुलना पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शनों से करते हुए गुहा ने कहा, ‘‘हम पश्चिम बंगाल को कभी भी दूसरा बांग्लादेश नहीं बनने देंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×