Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल से मिली महिला आयोग की टीम, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों पर हुई चर्चा

महिला आयोग ने राज्यपाल को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी दी…

06:31 AM Apr 20, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

महिला आयोग ने राज्यपाल को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी दी…

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम ने पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद रविवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात की। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के नेतृत्व में आयोग के सदस्यों ने कोलकाता स्थित राजभवन में मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया, आज हमने राज्यपाल से मुलाकात की और अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जो भी देखा और सुना है, उसके बारे में राज्यपाल को अवगत कराया है। मैंने यह भी कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार को महिलाओं और उनके परिवारों की रक्षा के लिए बहुत सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि उन्हें राहत मिले और डर का माहौल खत्म हो जाए।

राज्यपाल से मिली महिला आरोग की टीम

उन्होंने राज्यपाल से मिले आश्वासन पर कहा, उनकी तरफ से कहा गया है कि परिवारों की सुरक्षा सरकार को जरूर करनी चाहिए। साथ ही महिलाओं और उनके परिवारों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हालांकि, आज हमने उन्हें कोई रिपोर्ट नहीं दी है, सिर्फ चर्चा की गई है और जैसे ही रिपोर्ट तैयार होगी तो उनके (राज्यपाल) पास भी भेजी जाएगी। अगर हमारी जरूरत फिर पड़ेगी तो जरूर आएंगे। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने 18 और 19 अप्रैल को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने पीड़ित महिलाओं की आपबीती सुनी। मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान की महिलाओं ने केंद्र से हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थायी रूप से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविर स्थापित करने का आग्रह किया है, ताकि सांप्रदायिक अशांति के बाद उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हिंसा के दौरान सैकड़ों घरों में हुई तोड़फोड़

एक महिला ने प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के पैर छूते हुए कहा कि हम यहां स्थायी बीएसएफ शिविरों के बिना जीवित नहीं रह सकते। यदि आवश्यकता हुई, तो हम उन्हें स्थापित करने के लिए अपनी जमीन और घर देने के लिए तैयार हैं। इस बीच, मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन ने संपत्ति के नुकसान पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, अशांति के दौरान 250 से अधिक घरों और 100 दुकानों में तोड़फोड़ की गई। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआती अनुमान है। विस्तृत आकलन पूरा होने पर वास्तविक आंकड़ा बढ़ सकता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article