सैल्यूट ठोक कर जश्न मनाने वाले इस वेस्टइंडीज गेंदबाज ने धोनी की देशभक्ति को किया सलाम
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की देशभक्ति और देश की सेना के लिए उनका प्यार उससे हम सब ही वाकिफ हैं।
08:08 AM Jul 29, 2019 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की देशभक्ति और देश की सेना के लिए उनका प्यार उससे हम सब ही वाकिफ हैं। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी की देशभक्ति और देश की सेना के लिए उनके प्यार और सम्मान की वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने तारीफ की है।
Advertisement
बता दें कि जमैकन डिफेंस फोर्स के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल खुद भी सिपाही हैं। धोनी का एक वीडियो कॉटरेल ने अपने ट्विटर अकांउट से शेयर किया है। इस वीडियो में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भारतीय सेना की वर्दी में धाेनी पद्म भूषण अवार्ड लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दर्शकों में उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी बैठी हुई हैं।
इस ट्वीट को पोस्ट करते हुए कॉटरेल ने कैप्शन में लिखा, ये शख्स क्रिकेट के मैदान पर एक प्रेरणा है। लेकिन वो एक देशभक्त भी है जो अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य से परे भी काम करता है। मैं पिछले कुद हफ्तों से जमैका में अपने घर पर रहा हूं और इस मैदान मुझे इस बारे में सोचने का समय मिला।
कॉटरेल ने आगे लिखा, मैंने वीडियो को दोस्तों और परिवार के साथ साझा किया क्योंकि वो जानते हैं कि मैं सम्मान के बारे में कैसा महसूस करता हूं। लेकिन पत्नी और पति के बीच का ये पल वास्तव में अपने देश और जीवनसाथी के प्रति प्रेरणादायक प्यार दर्शाता है।
भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट यानी 106 पैरा टीए बटालियन में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक की प्रादेशिक सेना इकाई में दी हुई है। बता दें कि बैंगलोर स्थित हेडक्वार्टर में इन दिनों धोनी पैराशूट रेजिमेंट के साथ अभ्यास कर रहे हैं। सेना के साथ रहने के लिए धोनी ने बीसीसीआई से 2 महीने का ब्रेक मांगा था और इसी वजह से उनको बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल नहीं किया।
भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक बयान में बताया था कि 31 जुलाई से 15 अगस्त तक पैरा बटालियन के साथ कश्मीर में धोनी पेट्रोलिंग और पोस्ट गार्ड की ड्यूटी करेंगे। धोनी के इस कदम की तारीफ सिर्फ कॉटरेल ने नहीं की है बल्कि पूर्व क्रिकेट और एमएलए गौतम गंभीर भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि कई युवाओं को धोनी के इस फैसले से प्रेरणा मिलेगी।
Advertisement