442 रुपए के दो केले वाले Rahul bose moment में रेलवे भी कूदा, शेयर किया ये शानदार मीम
राहुल बोस मोमेंट में रेलवे भी कूद पड़ा है और #RahulBoseMoment के साथ मजेदार अंदाज में प्रचार किया है। वेस्टर्न रेलवे ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक मीम शेयर करते हुए चित्तौड़गढ का टूरिस्ट प्लान यूजर्स को दिखाया है।
08:01 AM Jul 28, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
अभिनेता राहुल बोस ने हाल ही में चंडीगढ़ के होटल जेडब्लू मेरिअट का एक बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमे उन्होंने महज दो केलों के लिए 442 रुपये का बिल चुकाया था। इस वीडियो के शेयर होने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने जहाँ होटल को नोटिस जारी किया वहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर Rahul bose मोमेंट को वायरल कर दिया।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
राहुल बोस ने अपने वीडियो में बताया था की वो चंडीगढ़ के होटल जेडब्लू मेरिअट में ठहरे थे जहाँ उन्होंने वर्कआउट के दौरान दो केले मंगवाए थे। होटल ने दो केलों के लिए उन्हें फ्रूट प्लाटर का बिल थमा दिया। इस बिल के लिए उन्हें 442.50 रुपये चुकाने पड़े थे।

अब इस राहुल बोस मोमेंट में रेलवे भी कूद पड़ा है और #RahulBoseMoment के साथ मजेदार अंदाज में प्रचार किया है। वेस्टर्न रेलवे ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक मीम शेयर करते हुए चित्तौड़गढ का टूरिस्ट प्लान यूजर्स को दिखाया है।

वेस्टर्न रेलवे ने अपने मीम में 2 केलों की तस्वीर शेयर करते हुए उसपर लिखा है चित्तौड़गढ का प्लान बना-ना एट जस्ट रुपये 445 में। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है – वेस्टर्न रेलवे आपको पश्चिमी मंडल के कई पर्यटक स्थलों पर ले जाएगी। वेस्टर्न रेलवे के साथ स्लीपर क्लास के दाम में यात्रा का प्लान बनाएं।

लोग अब इस मीम की ना सिर्फ जबरदस्त तारीफ कर रहे है बल्कि इसे खूब शेयर भी कर रहे है। वहीँ सोशल मीडिया पर यूजर्स राहुल बोस मोमेंट में अपने अनुभव शेयर कर रहे है जिसमे उन्हें बड़े होटल्स में ठगी का सामना करना पड़ा हो।

राहुल बोस मोमेंट तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर ही रहा है अब देखना होगा की वेस्टर्न रेलवे का ये राहुल बोस मोमेंट मीम उनके टूरिज्म को क्या फायदा पहुंचा पाता है।

Join Channel