इस शख्स ने फ्लाइट में कहा- मुझे Coronavirus है, पायलट ने बीच रास्ते से वापस घूमा लिया प्लेन
दुनिया भर में 400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं। इसी बीच कनाडा से एक खबर सामने आ रही है जिसने सबको हैरान कर दिया है। कनाडा से एक कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स
09:47 AM Feb 05, 2020 IST | Desk Team
दुनिया भर में 400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं। इसी बीच कनाडा से एक खबर सामने आ रही है जिसने सबको हैरान कर दिया है। कनाडा से एक कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स प्लेन में यात्रा कर रहा था। जैसे ही प्लेन के पायलट को उस शख्स के कोरोना वायरस होने के बारे में पता चला उसने प्लेन को वापस घूमा दिया।
जानें पूरा मामला
खबरों के अनुसार, Montego Bay, Jamaica कनाडा की वेस्टजेट सर्विस टोरंटो जा रही थी। इस फ्लाइट में 29 साल का शख्स यात्रा कर रहा था जो कोरोना वायरस से पीड़ित है। इस वायरस की वजह से अब तक 400 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस को शख्स ने कहा कि चीन वह पिछले दिनों गया हुआ था जहां उसे यह कोरोना वायरस हो गया।
शख्स ले रहा था लगातार सेल्फी
यात्रियों ने कहा कि लगातार सेल्फी शख्स ले रहा था और बोल रहा था कि उसे कोरोना वायरस है।
घूमा लिया प्लेन वापस
शख्स के कोराेना वायरस होने की जानकारी जैसे ही पायलट को मिली उन्होंने वापस प्लेन को घूमा दिया और टोरंटाे ले आए। उस शख्स को पहनने के लिए केबिन क्रू ने मास्क दिया और बाकी यात्रियों से अपील की वह शांति बनाए रखें।
शख्स को पकड़ लिया पुलिस ने
फ्लाइट जैसे ही टोरंटो पहुंची उस शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया। बता दें कि कानूनी कार्रवाई अब उस शख्स पर चल रही है। हालांकि इस फ्लाइट में यह शख्स यात्रा कर रहा था उसमें 243 और यात्री थे। यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए एयरलाइन्स वालों ने खेद जताया।
Advertisement
Advertisement