IND vs SA: वनडे में सूपड़ा साफ होने के बाद क्या बोले कप्तान KL राहुल?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ हो गया। ना पार्ल के गरम मौसम में खेले पहले दो वनडे में जीत का बिगुल फूंक सके, और ना ही केपटाउन में अपनी लाज बचा सके। केएल राहुल के लिए ये हार किसी सदमें से कम नहीं है। केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती तीनों वनडे गंवाए हैं।
03:11 PM Jan 24, 2022 IST | Desk Team
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ हो गया। ना पार्ल के गरम मौसम में खेले पहले दो वनडे में जीत का बिगुल फूंक सके, और ना ही केपटाउन में अपनी लाज बचा सके। केएल राहुल के लिए ये हार किसी सदमें से कम नहीं है। केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती तीनों वनडे गंवाए हैं।
Advertisement
इस हार के बाद राहुल ने कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने शॉट सेलेक्शन गलत किया। जोकी उन्होंने बिल्कुल जायज बात कही। अब श्रेयस अय्यर को ही देख लें कैसे वो शॉट बॉल के खिलाफ सीरीज में फंसते दिखे. अब जब शॉट बॉल कमजोर कड़ी है, तो उस पर खेलने का प्रयास करना ही क्यों, लेकिन नहीं। नतीजा श्रेयस अय्यर ना सिर्फ पहले वनडे बल्कि केपटाउन वनडे में भी शॉट बॉल पर विकेट फेंकते दिखे।
वहीं केएल राहुल ने गेंदबाजी को लेकर कहा गेंदबाजों ने सही एरिया में गेंदबाजी नहीं की। ये बात भी बिल्कुल सच है, तभी तो पहले दो वनडे में भारत पावरप्ले में विकेट नहीं चटका पाया, जो कि हार की बड़ी वजहों में से एक रही। क्योंकि इससे साउथ अफ्रीकी ओपनर्स को विकेट पर नजरें टिकाने का मौका मिल गया। इस सब के बाद KL राहुल ने आख़री में कहा “अगर हमें आगे बेहतर करना है तो अपनी इन गलतियों को पर काम करना होगा, इन्हें सुधारना होगा। इनसे पार पाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं।”
Advertisement