'Koffee With Karan 7' के प्रोमो वीडियो में करण जोहर की कही कौन सी बात पर चढ़ा सारा अली खान का पारा ?
करण जौहर ने अपने शो ‘कॉफी विद करण 7’ के प्रमोशल वीडियो में सारा और कार्तिक के रिलेशनशिप पर बात की , जिस पर सारा अली खान करण जोहर से नाराज हो गई है । सारा को करण की यह हरकत बिलकुल भी पसंद नहीं आई।
ओटीटी प्लेटफॉर्म
डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आने वाला करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ खासा सुर्खियों
में बना हुआ है । हर बार की तरह इस बार भी इस
शो को काफी ऑडियंस देख रही है । शो के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर
सिंह आए जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस शो को लेकर आए दिन कुछ
न कुछ अपडेट्स आती रहती है । हाल ही में एक और शॉकिंग खबर सामने आ रही है ।
करण जौहर का चैट शो
कॉफी विद करण लोगों के बीच काफी पॉपुलर है । करण जौहर को यूं तो इस इंडस्ट्री में कई लोग पसंद करते है , लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान करण जौहर से
नाराज हो गई है । सबको यहीं जानना है कि आखिर सारा अली खान करण जौहर से नाराज क्यों
हो गई है ? दरअसल हाल ही में करण जोहर ने सारा और कार्तिक के रिलेशनशिप को लेकर जो खुलासा किया , उसके बाद से ही सारा का करण के ऊपर पारा चढ़ गया है ।
करण जौहर ने अपने
शो के प्रमोशल वीडियो में कहा कि उनका शो कई बॉलीवुड लव स्टोरीज को सामने लाया है ,
जिनमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की लव स्टोरी भी शामिल है । बस फिर क्या था
। करण की इसी बात से सारा उनसे काफी खफा हो गई । माना जा रहा है कि करण की यह हरकत
सारा को बिलकुल भी पसंद नहीं आई । रिपोर्ट की मानें तो , सारा अली खान चाहती है कि
इस वक्त लोग उनके एक्टिंग और करियर पर बात करें , न कि उनकी निजी जिंदगी पर कमेंट
करें ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
सारा अली खान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करने में दिलचस्पी नहीं
रखती है । सारा इन दिनों अपने करियर पर काफी मेहनत कर रही है । सारा का मानना है
कि जिस तरह से करण ने उनके और कार्तिक के बारे में पब्लिकली बोल दिया , उससे लोगों
को उनकी निजी जिदंगी के बारे में बोलने का मौका मिल जाएगा और ऐसे में सबका फोकस
उनके काम से हटकर उनकी पसर्नल लाइफ पर आ जाएगा।
सारा अली खान के
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो सारा विक्रांत मेसी के साथ फिल्म ‘गैसलाइट’ मे नजर
आएगी । इसके साथ ही सारा बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘लुका छुपी 2’ में भी
नजर आने वाली है ।