Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महिला ने ऑफिस टाइम पर ऐसा क्या किया कि बॉस ने कर दी पूरे दिन की छुट्टी

11:08 AM Dec 31, 2023 IST | Ritika Jangid

ऑफिस में पूरे दिन काम करते हुए अक्सर लंच के समय या बीच-बीच में उठकर हम बॉथरूम ब्रेक भी ले लेते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी महिला के बस 8 मिनट छोटे बॉथरूम ब्रेक लेने पर उसके बॉस ने उसे पूरे दिन का ऑफ लेने के लिए कह दिया हो? ये सुनने में काफी अजीब है लेकिन ऐसी एक घटना इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

Advertisement

बाथरूम ब्रेक के लिए छुट्टी

एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर  लिखा, 'मैं ऑफिस से दूर घर से काम करती हूं। एक सुबह मैं काम के बीच बाथरूम जाने के लिए उठी। मेरे 8 मिनट के बाथरूम ब्रेक के बीच, मुझे मेरे बॉस ने एक वॉइस मेल भेजा, जिसमें कहा गया था कि मैं इस ब्रेक के लिए बीमारी पर मिलने वाली छुट्टी (सिक लीव) का इस्तेममाल करूं या पीटीओ (पेड टाइम ऑफ) लूं या उसी वक्त तुरंत ऑनलाइन आऊं। मैंने कहा कि, मैं केवल आठ मिनट के लिए ऑफलाइन थी, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी, उल्टा सिक लीव लेने पर जोर दिया'।

 

 

कंपनी को बताया नर्क

महिला ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि 'मैं अक्सर ब्रेक छोड़ देती हूं और काम करती हूं। शिफ्ट खत्म होने के बाद भी काम करती रहती हूं। मुझे कॉलेज के दूसरे साल में यह नौकरी मिली, क्योंकि मैं रिटेल सेक्टर में काम करने से ऊब गई थी, पर अब यह काम धीरे-धीरे रिटेल से भी बदतर हो गया है। सुपरवाइजर्स को भी कोई परवाह नहीं है क्योंकि वे आपको बुरा-भला कहते हैं, आपका शेड्यूल बिना किसी जानकारी के बदला जा सकता है'।

My boss wanted me to use a sick day to use the bathroom.
byu/SpecterGygax inantiwork


आगे वह लिखती है, 'वे लोगों से वो काम कराते हैं, जिसके लिए वो योग्य भी नहीं हैं और कानूनी तौर पर करने को नहीं कह सकते हैं, क्योंकि उस योग्यता के लिए कंपनी कर्मचारियों की तरफ से भुगतान नहीं करेगी। इसके अलावा हमें मैकडॉनल्ड्स की तुलना से भी कहीं कम वेतन मिलता है, लेकिन अब यह कंपनी पूरी तरह से नर्क बन चुकी है'।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस पोस्ट को लोग काफी शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'यदि यह एक कॉल सेंटर की नौकरी है, जो ऐसा लगता है, तो 100% निश्चित रूप से फोन से दूर रहने की अनुमति की अवधि के बारे में किसी प्रकार की नीति है'। वहीं अन्य ने लिखा, 'सबसे पहले, हमेशा नियम के हिसाब से ब्रेक लें'। महिला ने बताया कि, वो ये नौकरी छोड़ रही है।  इसके साथ ही नए काम की तलाश भी कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article