W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस शख्स ने अपनी Reddit Post पर भारतीयों के बारे में ऐसा क्या लिखा? जो हो गई वायरल

04:42 PM Jul 19, 2025 IST | Amit Kumar
इस शख्स ने अपनी reddit post पर भारतीयों के बारे में ऐसा क्या लिखा   जो हो गई वायरल
Reddit Post
Advertisement
एक Reddit Post ने हाल ही में काफी चर्चा बटोरी है. इस पोस्ट में  एक यूज़र ने कनाडा के कामकाजी माहौल में भारतीयों की अहम भूमिका की तारीफ की है. पोस्ट का शीर्षक था "भारतीय कनाडाई लोगों के प्रति गहरा सम्मान". यह  व्यक्ति करीब दस साल बाद टोरंटो गया था.
Advertisement
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  पोस्ट में यूज़र ने बताया कि उन्होंने टोरंटो में बहुत बदलाव देखा है और खासतौर पर सेवा और रिटेल सेक्टर में भारतीयों की उपस्थिति को सराहा. उन्होंने लिखा, "मैं दो हफ़्तों के लिए टोरंटो गया था और देखा कि भारत से आए लोग ही कनाडा की अर्थव्यवस्था को संभाले हुए हैं. मैकडॉनल्ड्स से लेकर वॉलमार्ट तक हर जगह भारतीय कर्मचारी दिखे."
Advertisement

मेहनत और व्यवहार से दिल जीतते हैं भारतीय

पोस्ट में यह भी बताया गया कि भारतीय कर्मचारी न सिर्फ मेहनती हैं, बल्कि बहुत विनम्र और मिलनसार भी हैं. यूज़र ने अमेरिका के अनुभवों से तुलना करते हुए कहा कि वहां के कुछ कर्मचारी आत्ममुग्ध और घमंडी होते हैं, जबकि भारतीयों में काम के प्रति समर्पण साफ नजर आता है.

देखें Reddit Post: 

नस्लवाद का कारण: मेहनती प्रवासी

यूजर ने पोस्ट के अंत में लिखा कि कुछ गोरे लोग नस्लवादी रवैया इसलिए अपनाते हैं,  क्योंकि उन्हें यह बात चुभती है कि हाल ही में आए प्रवासी उनसे ज़्यादा मेहनत कर रहे हैं और समाज में अधिक योगदान दे रहे हैं.

ये भी देखें-Live: 60 करोड़ के DTC घोटाले पर सीएम रेखा का सख्त एक्शन, हुए बड़े ऐलान | Baat Pate Ki |

यह भी पढ़ें-परंपरा या मजाक! Himachal के इस गांव में एक ही महिला से दो सगे भाइयों ने रचाई शादी

Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×