भारतीय महिला टीम के टी-20 वर्ल्ड कप के फानइल में पहुंचने पर क्या बोले विराट ?
भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने के कारण फाइनल में जगह बनायी। इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में उसका सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था
09:52 PM Mar 05, 2020 IST | Desk Team
भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली महिला टीम को पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा कि टीम के प्रदर्शन पर सभी को गर्व है।
Advertisement
भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने के कारण फाइनल में जगह बनायी। इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में उसका सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
कोहली ने ट्वीट किया कि भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने के लिये बधाई। हमें आप पर गर्व है और फाइनल के लिये आप सभी को शुभकामनाएं। पूर्व भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्विटर पर भारतीय टीम को फाइनल के लिये शुभकामना दी जो रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। सहवाग ने लिखा कि ग्रुप चरण में सभी मैच जीतने का पुरस्कार।
भारतीय महिला टीम को रविवार के लिये शुभकामनाएं। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम के अजेय अभियान की प्रशंसा की। लक्ष्मण ने लिखा कि मैच होता तो अच्छा होता लेकिन भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के लिये बहुत बधाई।
यह ग्रुप चरण में चार में से चार मैच जीतने का पुरस्कार है। लड़कियों को महिला दिवस के दिन होने वाले फाइनल के लिये बहुत बहुत शुभकामनाएं।
Advertisement