Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मेरे जितने वजन की...Smriti Irani के वजन को लेकर ये क्या बोल गए Ram Kapoor?

03:05 PM Jul 06, 2025 IST | Yashika Jandwani

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'मिस्त्री' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो हाल ही में जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की गई है। हालांकि, इस बार राम कपूर अपने किसी एक्टिंग प्रोजेक्ट की वजह से नहीं, बल्कि एक विवादित बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय मंत्री और टीवी एक्ट्रेस रह चुकी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के वजन को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जो सोशल मीडिया चर्चा बन गया है. वहीं अब यूजर्स राम कपूर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है।

राम कपूर ने क्या कहा

राम कपूर (Ram Kapoor) हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में लोगों के साइज़ और सक्सेस को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  का उदाहरण देते हुए कहा, “एक महिला के तौर पर वह मेरे जितने वजन की थीं, लेकिन शायद मुझसे कहीं ज्यादा सफल रहीं। उन्होंने जल्दी शो छोड़ दिया था और वह कोई और नहीं बल्कि स्मृति ईरानी थीं।”

Advertisement

स्मृति का मेरे जितना वजन

उन्होंने आगे कहा कि जब स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी किया था, तब शो के शुरुआती और अंतिम साल में उनके शरीर में खासा बदलाव देखने को मिला था। “शो के पहले और आखिरी साल को देखिए, वह मेरे जितनी ही बड़ी थीं, लेकिन फिर भी उतनी ही सफल रहीं। ज़्यादातर पुरुषों के लिए ऐसा संभव नहीं होता, लेकिन स्मृति ने ये करके दिखाया।”

राम कपूर के अनुसार, मेल एक्टर्स के वजन में बढ़ोतरी होती है, तो उनका करियर प्रभावित हो सकता है, लेकिन स्मृति ईरानी ने अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा से इस सोच को गलत साबित किया।

ट्रोल हुए राम कपूर

राम कपूर (Ram Kapoor) का यह बयान इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और रेडिट और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। कई यूजर्स ने उन्हें बॉडी शेमिंग के लिए निशाने पर लिया और उनके बयान को 'बेबुनियाद' और 'घटिया सोच' करार दिया।

"बहुत बड़बोले हो गए"

एक यूजर ने गुस्से में लिखा,“क्या वह यह कह रहे हैं कि सफलता शरीर के आकार से तय होती है? यह कितनी अजीब सोच है।” दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “वजन घटाने के बाद राम कपूर बहुत बड़बोले हो गए हैं। पहले वह एक अच्छे अभिनेता और इंसान माने जाते थे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कृपया कोई इनसे माइक ले ले। जब से इन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन किया है, तब से अजीब-अजीब बयान दे रहे हैं।”

बयान से बिगड़ी बात

राम कपूर (Ram Kapoor) ने भले ही इस टिप्पणी के जरिए स्मृति ईरानी की प्रशंसा की हो, लेकिन उनके शब्दों का चयन सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया। जहां एक ओर वह अपने वेब शो 'मिस्त्री' के प्रमोशन में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ यह बयान उनकी छवि को लेकर नया विवाद खड़ा कर चुका है। अब देखना यह होगा कि राम कपूर इस मामले में सफाई देते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala की मौत पर Nyra Banerjee का छलका का दर्द, कहा: “परिवार में तीन मौतें…”

Advertisement
Next Article