Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कई बीमारियों का संकेत देते हैं आपके पैर, अगर आएं ये लक्षण नजर तो हो जाएं सतर्क

हम सभी की बॉडी के किसी भी अंग में अगर कोई बदलाव दिक्कत होना कई बार किसी बीमारी की ओर संकेत करता है।

01:10 PM Jul 24, 2019 IST | Desk Team

हम सभी की बॉडी के किसी भी अंग में अगर कोई बदलाव दिक्कत होना कई बार किसी बीमारी की ओर संकेत करता है।

हम सभी की बॉडी के किसी भी अंग में अगर कोई बदलाव दिक्कत होना कई बार किसी बीमारी की ओर संकेत करता है। बिल्कुल ऐसा ही कुछ हमारे पैरों के साथ भी है। क्योंकि हमारे पैर भी कई बार बीमारियां होने  का संकेत देते हैं और सेहत से जुड़ी परेशानी के बारे में सर्तक करने का काम करते हैं। पैरों के रंग या आकार में चेंज होना या किसी प्रकार से सूजन हो जाना भी हमें कई होने वाली बीमारियों के लिए पहले से ही सावधान कर देता है कि हम किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने वाले हैं। तो चालिए आप भी जान लीजिए आपके पैर में नजर आने वाले लक्षण किस बीमारी की ओर इशारा करते हैं।
Advertisement

 

1.पैरों में ऐंठन आना

यदि आपके पैरों में भी ऐंठन की परेशानी हो तो ऐसे में ये आपके शरीर में किसी तरल पदार्थ की कमी की ओर इशारा करते हैं। इसके अलावा ये आपके खराब ब्लड सर्कुलेशन की ओर भी संकेत करता है।

2.पैरों के नाखून पीले होने

यदि आपके भी पैरों के नाखून पीले दिखाई देते हैं तो इसकी वजह नेलपॉलिश नहीं है बल्कि ऐसा होना सीधा-सीधा किसी बीमारी के होने का संकेत है। बता दें कि नाखूनों की पीली परत नजर आना या उनका मोटा होकर मुडऩा त्वचा से जुड़ी बीमारी और कैंसर की ओर इशारा करता है।

3.एडिय़ों में दर्द होना

एडिय़ों में रोज-रोज दर्द होना इस बात की ओर इशारा करता है कि  आप डायबिटीज या कैलकेनियम के शिकार हैं। यदि ऐसा कुछ भी है तो आप फौरान डॉक्टर से इलाज करवाएं। कई बार ये खराब नर्वस सिस्टम की ओर भी इशारा करता है। 

4.पूरे पैरों में हमेशा दर्द रहना

पूरे पैरों में हमेशा दर्द रहना कैल्शियम,पोटेशियम और विटामिन्स की कमी की ओर इशारा करता है। कई बार ये गठिया और डायबिटीज की वजह से भी होता है। 

5.पैर के अंगूठे में सूजन होना

पैरों के अंगूठे में सूजन होना इस बात का संकेत देता है कि आपके शरीर में शायद यूरिक एसिड का लेवव बढ गया है। ये अर्थराइटिस की परेशानी के साथ ही इंफेक्शन की ओर संकेत देता है। 
Advertisement
Next Article