Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

"पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? "- विराट कोहली के आलोचना करने पर गौतम गंभीर ने पोंटिंग पर साधा निशाना

विराट कोहली के फॉर्म पर पोंटिंग की चिंता, गंभीर ने की आलोचना

06:56 AM Nov 11, 2024 IST | Darshna Khudania

विराट कोहली के फॉर्म पर पोंटिंग की चिंता, गंभीर ने की आलोचना

पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने हाल ही में विराट कोहली के टेस्ट फॉर्म को लेकर चिंता जताई है | कोहली इस वक़्त काफी खराब फॉर्म से जुंझ रहे है | 2019 के बाद से उन्होंने टेस्ट में महज़ दो शतक जड़े है | पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ने इस बात पर प्रकाश डाला और कहा की ऐसे नंबरों के साथ किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को टीम से बाहर कर दिया जाता |  

Advertisement

ICC रिव्यु के लेटेस्ट एपिसोड में पोंटिंग में कहा,

“मैंने उस दिन विराट के आकड़े देखा, जिसमें लिखा हुआ था की पिछले पांच सालों में उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट शतक बनाए है | यह मुझे सही नहीं लगा, लेकिन अगर यह सही है, तो ये चिंता का विषय है | शायद ही कोई ऐसा टॉप आर्डर बल्लेबाज़ होगा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हो और जिसनें पांच सालों में सिर्फ दो टेस्ट शतक बनाए हो|”

हालांकि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर विराट के फॉर्म को लेकर बिलकुल भी चिंतित नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में उन्हें अपना खेल दिखाने के लिए समर्थन कर रहे है | गंभीर से पोंटिंग पर कटाक्ष करते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट के बजाये 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए भी कहा |  

“पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? मुझे लगता है उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए और सबसे ज़रूरी बात यह है की उन्हें विराट और रोहित के लिए किसी भी तरह की चिंता नहीं चाहिए चाहिए,” गंभीर ने मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा | 

भारतीय टीम के मुख्य कोच के मुताबिक रोहित और विराट दोनों ही मज़बूत खिलाड़ी है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ हासिल किया है | गंभीर ने यह भी कहा की सीनियर क्रिकेटरों में अभी भी जूनून है अरु सफलता की भूख है और यह बात उनके लिए महत्वपूर्ण है | 

Advertisement
Next Article