IPL2022(CSKvsRCB): कोहली को ये क्या हुआ? जरुरत के समय भी टीम के लिए नहीं बना पा रहे रन
जब वो आए और उनके खेलते फैंस ने देखा तो ऐसा लगा मानों विराट अपना विकेट देने ही आए थे।
01:14 PM Apr 13, 2022 IST | Desk Team
मंगवार को चेन्नई और बेंगलुरु के बीच IPL 2022 का 22वां मुकाबला खेला गया जिसे चेन्नई ने 23 रन से जीत लिया। चेन्नई की ये इस सीजन की पहली जीत थी। तो वहीं RCB की ये सीजन की महज़ दूसरी ही हार है मगर इस हार को भी टाला जा सकता था अगर RCB के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ कुछ रन बना लेते।
Advertisement
चेन्नई से मिले 217 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी RCB को पहला झटका बहुत जल्दी लग गया। टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में जब विराट मैदान पर आए तो लगा कोहली का पुराना रूप देखने को मिलेगा। बड़े से बड़े टारगेट को आसानी से चेज करने में माहिर कोहली का जलवा एक बार फिर दिखेगा, लेकिन जब वो आए और उनके खेलते फैंस ने देखा तो ऐसा लगा मानों विराट अपना विकेट देने ही आए थे।
उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बनाए। मैच में काफी ओवर बचे थे ऐसे में कोहली खुद को कुछ और समय दे सकते थे, लेकिन उन्होंने मुकेश चौधरी की गेंद पर आते ही बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर खड़े शिवम दुबे ने उनका आसान कैच पकड़ लिया। इस साल विराट ने 5 मुकाबले खेल लिए हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 107 रन निकले हैं। जिसमे उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। पिछले सीजन भी कोहली का रिकॉर्ड बहुत ही खराब था। उन्होंने 15 मैच खेले थे और सिर्फ 119.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। वहीं, 2020 के सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 121.35 का था।
Advertisement