Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या हुआ जब बिगबॉस का यह कंटेस्टेंट हुआ कास्टिंग काउच का शिकार?

02:23 PM Mar 24, 2024 IST | Arpita Singh

शिव ठाकरे को बिगबॉस 16 के बाद काफी पहचान मिली है। इस शो के बाद शिव कई और रिएलिटी शोज का हिस्सा बने, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। शिव ठाकरे हाल ही में में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे। इस पॉडकास्ट में शिव ने खुद को लेकर कई खुलासे किए।

फेस करना पड़ा था भेदभाव

शिव ठाकरे ने बताया है कि कैसे एक रिएलिटी शो करने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है, उन्होंने खुलासा किया कि एक समय था जब उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे और आज वो काफी मंहगे हो गए हैं. शिव ने बिग बॉस मराठी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा- 'वो मेरा पहला शो था जहां मुझे इतना अमाउंट मिला था. मैं शो जीतता था तो मुझे 25 लाख रुपए प्राइज मनी मिली थी। जिसमें से 8 लाख दूसरे रनरअप ने जीत लिए थे। मेकर्स ने मेरे पेरेंट्स को भी फ्लाइट का टिकट भी नहीं दिया था, जिसका पैसा भी मैंने लगाया।

शिव ने आगे कहा- 'इसके बाद टैक्स वगैरह कट कर मेरे पास सिर्फ 11 लाख रुपए आए थे. उसमें से मैंने अपने डिजाइनर और मैनेजर को भी उनकी फीस दी थी. लेकिन जब 'मुझे बिग बॉस 16' के लिए कॉल आया तब मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि ये लोग मुझे इतना चार्ज कर रहे हैं।

Advertisement

'बिग बॉस हिंदी' करने से बदल गई लाईफ

शिव ने बताया कि कैसे 'बिग बॉस हिंदी' करने के बाद 1 साल में ही उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. एक्टर ने कहा कि बिग बॉस में उन्हें काफी पैसा मिला और उसके बाद उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा' भी किया। शिव ने बताया कि उन्हें रील्स पोस्ट करने से लेकर किसी शो में गेस्ट अपीरिंयस देने तक के लिए पैसा मिलने लगा। कभी-कभी मेरा मैनेजर कहता था कि ये तो बहुत कम पैसा दे रहे हैं, लेकिन मेरे लिए वो बहुत बड़ी रकम होती थी।

जब शिव हुए कास्टिंग काउच का शिकार

शिव ठाकरे ने बताया कि कैसे वो एक बार कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे। उन्होंने कहा कि 'बिग बॉस मराठी' के बाद मुझे एक इवेंट में जाना था, जिसके लिए मुझे कपड़े चाहिए थे, मैं उनके स्टूडियों गया कपड़े की नाप देने के लिए, लेकिन वहां एक टीम मेंबर को मैं पसंद आ गया, वो मुझे कपड़े नहीं दिखा रहा था बल्कि मुझे स्पा में बुलाने लगा। उसके बाद शिव ने कहा कि मैं परेशान होकर वापस आ गया, लेकिन वो मुझे मैसेज करके पूछता रहा कि मैं कब आऊंगा।

Advertisement
Next Article