एक्टर रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।ये वीडियो किसकी दूसरी लड़की का है जिसे इस तरह एडिट किया गया है कि ये एक्टर रश्मिका लग रही है।आइए जानते है कि डीपफेक वीडियो क्या होता है?डीपफेक टर्म डीप लर्निंग के जरिए आया है। यह मशीन लर्निंग का पार्ट है और यहां डीप का अर्थ है मल्टीपल लेयर।ये आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर बेस्ड होता है। एआई की मदद से इसमें फेक कंटेंट को असली में बदल दिया जाता है।डीपफेक के कई ऐप्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। लेकिन ये ऐप डीपफेक बनाने का दावा नहीं करते हैं।ये ऐप फोटोज का एक्स्प्रेशन बदल, किसी का चेहरा हटा कर दूसरे का चेहरा लगाना व किसी दूसरे की आवाज तक लगे सकते हैं।आए दिन डीपफेक के कई वीडियो सामने आते है। जैसे पोप पफर जैकेट में है।ऐसे में इन वीडियो को पहचानने के लिए फेशियल एक्सप्रेशन को अच्छे से देखें।डीपफेक वीडियो में किसी इंसान की पलकें नॉर्मल नहीं झपकती है। कई बार बहुत तेजी से झपकती है।इसके अलावा लिप सिंक को ध्यान से देख भी फेक वीडियो का पता लगाया जा सकता है।इसके अलावा वीडियो में सबजेक्ट का सक्रीनशॉट लेकर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं।इससे इंटरनेट पर कोई मिलता-जुलता सबजेक्ट होगा तो आपको मिल जाएगा।