Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'अब जो पुरुषों के साथ हो रहा है…’, Meerut Murder पर Harsha Richaria का बड़ा बयान

हर्षा रिछारिया ने कहा अब पुरुषों के लिए आवाज उठाने की जरूरत

05:37 AM Mar 24, 2025 IST | Neha Singh

हर्षा रिछारिया ने कहा अब पुरुषों के लिए आवाज उठाने की जरूरत

मेरठ हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हर्षा रिछारिया ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं पर अत्याचार होते रहे हैं, लेकिन अब जो पुरुषों के साथ हो रहा है, उसके खिलाफ भी आवाज उठानी चाहिए।

मेरठ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस भयानक मर्डर स्टोरी में  रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में महाकुंभ से फेमस हुई हर्षा रिछारिया का भी बयान आया है। उन्होंने 23 मार्च को कहा कि, यह बात सही है कि पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं पर जुल्म ढाए जाते रहे हैं, लेकिन अब जो पुरुषों के साथ अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।  

‘एक दौर था जब लड़कियों को…’

प्रयागराज महाकुंभ से सुर्खियों में आई हर्षा रिछारिया ने सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर इंस्टा पोस्ट में कहा, एक दौर वो था जब लड़कियों और महिलाओं के बॉडी को टुकड़े करके फ्रिज में या कुकर में रखे जाते थे। एक दौर यह है, जब पति को ड्रम में काटकर चुनवा दिया गया। उन्होंने आगे कहा, माना ये पुरुष प्रधान समाज है। इसमें स्त्रियों और महिलाओं के साथ अत्याचार हुए और अब भी हो रहे हैं। लेकिन अब पुरुषों के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं। उसके खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी।

परिवार की क्या गलती थी- हर्षा

हर्षा ने कहा, प्यार इतना अंधा नहीं होना चाहिए कि आप किसी की गलतियों को बार बार अनदेखा करते जाएं और बाद में वही गलती आपकी मौत का कारण बन जाए। सोचिए जिस परिवार ने अपना बेटा खोया, उनकी क्या गलती थी। हर हर महादेव जय श्री राम ।

Advertisement

जानें क्या है मेरठ हत्याकांड

दरअसल, मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 4 मार्च को मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की भयानक तरीके से हत्या कर दी। मुस्कान ने अपने पति सौरभ के शरीर के टुकड़े कर के उसे ड्रम में रख दिया। बॉडी किसी को न मिले, इसलिए मुस्कान और साहिल ने मिलकर ड्रम में सीमेंट का घोल डाल दिया। मेरठ पुलिस ने 18 मार्च को इस पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया। फिलहाल मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है।  पुलिस की आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Saurabh Murder Case में मेडिकल स्टोर पर छापा, ड्रग इंस्पेक्टर ने खंगाले रिकॉर्ड

Advertisement
Next Article