For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या है Inky Pinky Ponky Original Video, सोशल मीडिया पर कर रहा है ये Clip Trend

10:24 AM Dec 19, 2023 IST | Pratibha
क्या है inky pinky ponky original video  सोशल मीडिया पर कर रहा है ये clip trend

Inky Pinky Ponky Trending: इस पंक्ति के गाने को एक मजेदार अंदाज (Inky Pinky Ponky Trending) रिफ्रेश में पेश किया गया है। अब इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी ट्रेंड में हैं।Inky Pinky Ponky Trending

दो गानों को मिक्स करके बनाया गया है ये गाना

सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल होते हैं। अब आप सोशल मीडिया यूजर है तो आपने इंकी पिंकी पोंकी गाने (Inky Pinky Ponky Trending) पर बनी रील जरूर देखा होगा। इस गाने को दो गानों को मिक्स करके बनाया गया है। इस वक्त यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है। लेकिन इस वीडियो के पीछे की क्या कहानी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Haniya Ali (@_haniyaalee)

Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_haniyaalee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

इंस्टाग्राम पर इस गाने पर कई रील्स मौजूद है

इंस्टाग्राम पर ऐसी कई रील्स हैं। जो इस गाने के साथ वायरल हो रहा है। यह गाना ट्रेडिंग ऑडियो (Inky Pinky Ponky Trending) में बना हुआ है। इसलिए ऑडियो का इस्तेमाल लोग फनी वीडियो में आदि के लिए कर रहे हैं। यह गाना 'कुछ कुछ होता है' और 'मुझे बुड्ढा मिल गया' गाने को मिक्स(Inky Pinky Ponky Trending) करके बनाया गया है। आईए जानते हैं यह वीडियो कब और क्यों बनाया गया था।

Inky Pinky Ponky Trending

ये है इस गाने का इतिहास

दक्षिण अफ्रीका के गायक हुसैन वैली ने साल 2022 जुलाई के महीने में गाया था। वह जोहान्सबर्ग के रहने वाले हैं। उन्होंने इस गाने (Inky Pinky Ponky Trending) को मजाक के अंदाज में बनाया था और इसे शेयर किया। इस गाने में उन्होंने बॉलीवुड के दो गानों का इस्तेमाल किया था। हुसैन वैली (Inky Pinky Ponky Trending) ने उनकी पिंकी की तर्ज पर बनाया है। साल 2022 में अपलोड किया। इस गाने को 2030 के अंत में तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने पर कई मशहूर हस्तियों ने भी रील बनाई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×