क्या है Inky Pinky Ponky Original Video, सोशल मीडिया पर कर रहा है ये Clip Trend
Inky Pinky Ponky Trending: इस पंक्ति के गाने को एक मजेदार अंदाज (Inky Pinky Ponky Trending) रिफ्रेश में पेश किया गया है। अब इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी ट्रेंड में हैं।
दो गानों को मिक्स करके बनाया गया है ये गाना
सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल होते हैं। अब आप सोशल मीडिया यूजर है तो आपने इंकी पिंकी पोंकी गाने (Inky Pinky Ponky Trending) पर बनी रील जरूर देखा होगा। इस गाने को दो गानों को मिक्स करके बनाया गया है। इस वक्त यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है। लेकिन इस वीडियो के पीछे की क्या कहानी है।
View this post on Instagram
Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_haniyaalee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
इंस्टाग्राम पर इस गाने पर कई रील्स मौजूद है
इंस्टाग्राम पर ऐसी कई रील्स हैं। जो इस गाने के साथ वायरल हो रहा है। यह गाना ट्रेडिंग ऑडियो (Inky Pinky Ponky Trending) में बना हुआ है। इसलिए ऑडियो का इस्तेमाल लोग फनी वीडियो में आदि के लिए कर रहे हैं। यह गाना 'कुछ कुछ होता है' और 'मुझे बुड्ढा मिल गया' गाने को मिक्स(Inky Pinky Ponky Trending) करके बनाया गया है। आईए जानते हैं यह वीडियो कब और क्यों बनाया गया था।
ये है इस गाने का इतिहास
दक्षिण अफ्रीका के गायक हुसैन वैली ने साल 2022 जुलाई के महीने में गाया था। वह जोहान्सबर्ग के रहने वाले हैं। उन्होंने इस गाने (Inky Pinky Ponky Trending) को मजाक के अंदाज में बनाया था और इसे शेयर किया। इस गाने में उन्होंने बॉलीवुड के दो गानों का इस्तेमाल किया था। हुसैन वैली (Inky Pinky Ponky Trending) ने उनकी पिंकी की तर्ज पर बनाया है। साल 2022 में अपलोड किया। इस गाने को 2030 के अंत में तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने पर कई मशहूर हस्तियों ने भी रील बनाई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।