Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या है महादेव सट्टा ऐप, जिसके लिए ED के रडार पर आए इतने बॉलीवुड सितारें

12:58 PM Oct 06, 2023 IST | Ekta Tripathi

बॉलीवुड में इस वक़्त गहरे बदाल छाए हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल महादेव बेटिंग ऐप मामले में बॉलीवुड सितारों की मुश्किलें बढ़ती हुई देखी जा रही हैं। जहां एक-एक कर अब इस मामले में नए-नए सितारों की एंट्री होती जा रही हैं। मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी की ED ने रणबीर कपूर के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा, फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरेशीऔर हिना खान को भी समन भेजा है। ऐसे में अब आज के इस रिपॉर्ट में हम आपको बताते हैं की आखिर क्या हैं महादेव सट्टा एप जिसको लेकर बॉलीवुड गलियारों में मच गया हैं इतना बवाल।

Advertisement

बता दे की जांच एजेंसी ED के मुताबिक, महादेव बेटिंग ऐप एक व्यापक सिंडिकेट है जो कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों की मदद करता है। महादेव ऐप का इस्तेमाल नए यूजर्स को नामांकित करने, यूजर्स ID बनाने और बेनामी बैंक खातों के नेटवर्क के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के लिए किया गया था। इस ऐप का हेड ऑफिस UAE में है। ऐसे में अब आप सोच रहे होने की बॉलीवुड सितारें इसके झांसे में कैसे आ गए।

तो आपको बता दे की इन कलाकारों ने महादेव एप का प्रचार किया और कुछ ने एप के एक प्रवर्तक की विदेश में हुई शादी में मेहमानों का मनोरंजन किया था। बता दें कि इस मामले में मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों सहित लगभग 100 से अधिक लोग ईडी की जांच के दायरे में हैं और जल्दी ही उन सभी को तलब भी किया जाएगा।

बता दे की इस मामले में रणवीर कपूर पर अवैध रूप से पैसे बनाने का आरोप है, जिसे लेकर ईडी ने कार्रवाई की है। ऐसा माना जा रहा है कि रणवीर को ये पैसे नगद हासिल हुए। जांच में कपूर ने समय मांगा है। बता दे की रणबीर कपूर ने पूछताछ को 2 हफ्ते बढ़ाने के लिए ED से गुहार लगाई है।

शादी में रणबीर कपूर समेत करीब बॉलीवुड के करीब 10-12 कलाकारों ने हिस्सा लिया था। जहां रणबीर कपूर के बाद से ही ये सितारे भी ED की रडार पर आ गए थे। कहा जा रहा है कि ऐप के मालिक की शादी में शामिल होने वाले सितारों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा जैसे सितारों का नाम भी सामने आ रहा है।

 

Advertisement
Next Article