क्या है शुहादा पैकेज, जिसके तहत मारे गए आतंकियों पर पैसे बरसाएगा पाकिस्तान
शुहादा पैकेज: पाकिस्तान का आतंकियों को वित्तीय समर्थन
भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के परिवारों को पाकिस्तान सरकार ने शुहादा पैकेज के तहत 1-1 करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री शरीफ ने घायल आतंकियों के लिए 20-20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस पैकेज का उद्देश्य आतंकियों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया. इस बीच अब ये खबर सामने आ रही है कि भारत की गोली से मरे आतंकियों ने करोड़ों की कमाई कर ली है. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों को लेकर पाकिस्तान सरकार ने अहम फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों के परिजनों को 1-1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी. इसके लिए प्रधानमंत्री शरीफ ने शुहादा पैकेज का ऐलान किया है. इस पैकेज के तहत घायलों को 20-20 लाख रुपए देने की बात कही है.
100 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा
भारत की तरफ से आतंकियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इनमें बहावलपुर और मुरीदके का नाम मुख्य रूप से शामिल है. इन ठिकानों पर स्ट्राइक के दौरान 100 से ज्यादा आतंकवादी मौके पर मारे गए हैं. इस ऑपरेशन में जिन बड़े आतंकियों की मौत हुई है, उसमें अबू जुंदाल, यूसुफ अजहर और रउफ का नाम शामिल है. वहीं भारत की स्ट्राइक में मसूद अजहर परिवार से 10 लोगों की मौत हुई है.
क्या है शुहादा पैकेज?
शुहादा पैकेज के तहत पाकिस्तान सरकार ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी सेना के जवान के परिवार को 2 करोड़ की सहायता राशि देगी. वहीं आतंकवादियों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की राशि दिए जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा, घायल आतंकवादियों के परिवार को 20-20 लाख रुपए की धन राशि दी जाएगी. वहीं सरकार ने अभी तक ये नहीं बताया कि आतंकवादियों के जो मदरसे टूटे हैं, उसे बनाने के लिए कोई धन राशि दी जाएगी की नहीं?
इन आतंकी संगठनों को मिला मुंहतोड़ जवाब
आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों की कमर तोड़ने का काम किया है. ये तीनों ही संगठनों के 9 ठिकाने को मिसाइल स्ट्राइक से तबाह किया गया है. जैश और लश्कर के तो मुख्यालय को ही ध्वस्त कर दिया गया है.
CBSE Result Declared: 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक