For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Munawar Faruqui के शो The Society का आखिर क्या है Format और कौन-कौन से सितारे होंगे शामिल?

11:12 AM Jul 21, 2025 IST | Yashika Jandwani
munawar faruqui के शो the society का आखिर क्या है format और कौन कौन से सितारे होंगे शामिल

'बिग बॉस 17' के विनरऔर मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई स्टैंडअप शो या रियलिटी शो में हिस्सा लेने के कारण नहीं, बल्कि अपने नए शो ‘द सोसाइटी’ (The Society) को लेकर सुर्ख़ियों में है । यह शो 21 जुलाई यानी आज से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है और दर्शकों में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। शो का कॉन्सेप्ट बाकी रियलिटी शोज से बिल्कुल अलग और हटके है, जिसमें 25 कंटेस्टेंट्स को 200 घंटों तक एक साथ बंद रहकर टास्क करने होंगे और सरवाइव करना होगा। इसी बीच जानते है कि क्या होगी शो की थीम?

क्या है शो की थीम

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने शो के फॉर्मेट और थीम की झलक दी। वीडियो में मुनव्वर ने शो की लोकेशन, कंटेस्टेंट्स की लाइफस्टाइल और सेटअप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी 25 कंटेस्टेंट्स को तीन अलग-अलग टीम्स में बांटा गया है – 'द रेग्स', 'द रेगुलर' और 'द रॉयल्स'।

क्या है ये तीनों कैटेगरी

'द रेग्स' वो कंटेस्टेंट्स हैं जो समाज के निचले तबके से आते हैं। इनकी जिंदगी मुश्किलों और चुनौतियों से भरी होती है और शो में भी इन्हें सीमित संसाधनों के साथ रहना होगा।

'द रेगुलर' में वे कंटेस्टेंट्स शामिल हैं जो मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आते हैं। इ टीम में रहने वालों को अपनी जरूरतों और सपनों के बीच संतुलन बनाना होगा।

'द रॉयल्स' उन कंटेस्टेंट्स की टीम है जो हाई-एंड सोसाइटी से हैं। इनके पास भले ही ऐशोआराम की चीजें हों, लेकिन इन्हें मानसिक और सामाजिक दबावों से भी गुजरना होगा।

munawar faruqui the society 1

200 घंटे का चैलेंज

शो का सबसे बड़ा अट्रैक्शन यह है कि सभी कंटेस्टेंट्स को 200 घंटे तक एक ही जगह पर साथ रहना है। इस दौरान उन्हें समय-समय पर मुश्किल टास्क मिलेंगे, जिनमें से गुजरकर उन्हें अंत तक टिके रहना होगा। जो कंटेस्टेंट्स आखिर तक सरवाइव कर पाएंगे, वही शो के विजेता बनेंगे। शो की खास बात यह भी है कि इसमें समाज की हकीकत को बिना किसी स्क्रिप्ट या फिल्टर के दिखाया जाएगा। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) खुद इस शो को होस्ट कर रहे हैं और बीच-बीच में कंटेस्टेंट्स को नए चैलेंजेस भी देंगे।

कंटेस्टेंट्स की पहली झलक

शो में शामिल होने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम पहले ही सामने आ चुके हैं। इनमें सोशल मीडिया और रियलिटी शोज से पॉपुलर चेहरे शामिल हैं जैसे –आजमा फल्लाह, गार्गी के, अनुष्का चौहान, प्रतीक जैन, नूरिन शाह, आरोही खुराना, रौनक, आमिर हुसैन, प्रांजलि पप्नाई वहीं बाकी के कंटेस्टेंट्स के नाम शो के प्रीमियर एपिसोड में ही सामने आएंगे।

munawar faruqui the society 2

फैंस हुए एक्साइटेड

‘द सोसाइटी’ (The Society) का फॉर्मेट और मुनव्वर फारूकी की होस्टिंग की वजह से शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है। मुनव्वर के फैंस उन्हें एक नए अंदाज में देखने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर #TheSociety और #MunawarFarooqui ट्रेंड कर रहा है। इस शो के जरिए एक बार फिर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि रियलिटी शो के फॉर्मेट को भी अपने अंदाज में ढालना बखूबी जानते हैं। अब देखना ये होगा कि 200 घंटे की ये जर्नी दर्शकों को कितनी पसंद आती है और कौन बनता है 'द सोसाइटी' का विनर।

ये भी पढ़ें: Ahaan Panday की फिल्म Saiyaara ने वीकेंड में की तापड़तोड़ कमाई, कमाए इतने करोड़?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×