W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या है कन्नड़-तमिल भाषा का इतिहास? कमल हासन के बयान से फिर छिड़ा भाषाई विवाद

कमल हासन के बयान से भाषाई विवाद की चिंगारी

04:16 AM May 29, 2025 IST | Amit Kumar

कमल हासन के बयान से भाषाई विवाद की चिंगारी

क्या है कन्नड़ तमिल भाषा का इतिहास  कमल हासन के बयान से फिर छिड़ा भाषाई विवाद

कमल हासन के बयान से कन्नड़-तमिल भाषा विवाद फिर से उभर आया है। चेन्नई में फिल्म प्रचार के दौरान उन्होंने तमिल को कन्नड़ की उत्पत्ति बताया, जिससे कर्नाटक में नाराजगी फैली। यह विवाद दक्षिण भारत में भाषाई इतिहास के लंबे संघर्ष को दर्शाता है, जहां तमिलनाडु और कर्नाटक के विद्वानों के बीच भाषाओं की उत्पत्ति पर अलग-अलग मत हैं।

Advertisement

Kannada-Tamil Language conflict: भारतीय साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. चेन्नई में अपनी फिल्म ‘ठग’ के प्रचार के दौरान दिए गए उनके एक बयान ने कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन की स्थिति पैदा कर दी है. कमल हासन ने अपने भाषण की शुरुआत तमिल शब्दों ‘उइरे उरावे तमीज’ से की, जिसका अर्थ है, “मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल है.”

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद उन्होंने कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ये भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं, क्योंकि कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है.’ कमल हासन के इस बयान को कर्नाटक में 6.5 करोड़ कन्नड़ भाषी लोगों के अपमान के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

कन्नड़- तमिल भाषा का ऐतिहासिक विवाद

दक्षिण भारत में भाषाओं को लेकर विवाद नया नहीं है. लंबे समय से तमिलनाडु के कुछ लोगों का यह मानना रहा है कि तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तुलु जैसी भाषाएं तमिल से उत्पन्न हुई हैं. जबकि दूसरी ओर, कर्नाटक के विद्वानों का मत है कि तमिल और कन्नड़ दोनों ही अलग-अलग विकसित हुई द्रविड़ भाषाएं हैं. वहीं कर्नाटक के लोग तुलु को भी कन्नड़ भाषा की एक शाखा मानते हैं, जबकि तमिल समर्थक तुलु, तेलुगु और मलयालम को भी तमिल की उपभाषाएं मानते हैं.

कन्नड़ भाषा का इतिहास

कन्नड़ भाषा को द्रविड़ भाषाओं में सबसे प्राचीन माना जाता है. इसका इतिहास 2000 वर्ष से भी अधिक पुराना है. कन्नड़ द्रविड़ भाषा परिवार की दक्षिणी शाखा से संबंधित है, जिसमें तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाएं भी शामिल हैं.

भाषाविदों के अनुसार, कन्नड़ का विकास प्रोटो-द्रविड़ियन भाषा से हुआ है. कन्नड़ भाषा की प्राचीनता की पुष्टि 450 ई. के हल्मिडी शिलालेख से होती है, जिसे कन्नड़ भाषा का सबसे पुराना प्रमाण माना जाता है. इसके अलावा, सम्राट अशोक के शिलालेखों में भी कन्नड़ शब्दों की उपस्थिति देखी गई है, जो इसके और भी पुराने होने का संकेत देती है.

बदल गया BSF जवान का ड्रेस, अब नए डिजिटल पैटर्न यूनिफार्म में दिखेंगे फ़ोर्स

तमिल भाषा की उत्पत्ति

तमिल भाषा को दुनिया की सबसे पुरानी जीवित भाषाओं में से एक माना जाता है, जिसकी उम्र 2500 वर्षों से भी अधिक आंकी गई है. यह भी प्रोटो-द्रविड़ियन भाषा से विकसित हुई है और द्रविड़ भाषा परिवार का हिस्सा है.

एक्स्पर्ट्स के अनुसार, द्रविड़ भाषाएं भारत में इंडो-आर्यन भाषाओं के आगमन से पहले ही बोली जाती थीं. तमिल भाषा में आज भी कई प्राचीन शब्द और व्याकरण संरचनाएं सुरक्षित हैं, जो इसे भाषाई रूप से समृद्ध बनाती हैं.

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×