W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PAK पहुंचा कंगाली के कगार पर, पा‌किस्तानी रुपये की कीमत भारतीय अठन्नी के बराबर

NULL

02:01 PM Jun 14, 2018 IST | Desk Team

NULL

pak पहुंचा कंगाली के कगार पर  पा‌किस्तानी रुपये की कीमत भारतीय अठन्नी के बराबर

पड़ोसी देश  पा‌किस्तान हालां‌कि  ह‌थियारों की होड़ तो भारत से करता है। वह भारत में दहशत फैलाने के ‌लिए चायना और अन्य देशों से बे‌हिसाब    ह‌थियारों की खरीददारी करता है ले‌किन पा‌किस्तान के इन‌‌ ‌दिनों माली हालात अच्छे नहीं हैं। पा‌किस्तान कंगाली के कगार पर आ चुका हैं। उधर ईद के त्योहार के कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान की आर्थिक चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। पिछले कुछ समय से लगातार पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था गोते लगा रही है, इसके साथ ही कर्ज का दबाव भी बढ़ रहा है।

Advertisement

आंकड़ों के अनुसार, एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की कीमत अब 122 हो गई है। सिर्फ सोमवार को ही पाकिस्तानी रुपया की कीमत करीब 3.8 फीसदी तक गिर गई। यानी अगर पाकिस्तान की तुलना भारत से की जाए तो वह काफी बदतर स्थिति में दिखाई पड़ता है। भारतीय रुपये की कीमत अभी 67 रुपये है, यानी भारत की एक अठन्नी अब पाकिस्तानी रुपये के बराबर हो गई है। गौरतलब है कि अगले महीने ही पाकिस्तान में आम चुनाव है, ऐसे में देश की माली हालत बिगड़ना चुनावों में भी एक बड़ा मुद्दा बन सकती है। इस तरह की अटकलें हैं कि पाकिस्तान चुनाव के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से कर्ज मांग सकता है। देश में भुगतान संतुलन संकट की आशंका है, इससे पहले देश 2013 में मुद्राकोष के पास गया था।

Advertisement

जल्द कंगाल हो जाएगा पाकिस्तान

Advertisement

कार्यवाहक वित्त मंत्री शमशाद अख्तर ने कहा, ‘हमें 25 अरब डालर के अपने व्यापार घाटे के अंतर को हमारे भंडार के जरिए पाटना होगा और कोई विकल्प नहीं है।’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समक्ष यह प्रमुख चिंता है। देश के केंद्रीय बैंक ने रुपये में 3.7% का अवमूल्यन किया है।

बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास अब 10.3 अरब डॉलर का ही विदेशी मुद्रा भंडार है, जो पिछले साल मई में 16.4 अरब डॉलर था।

रॉयटर्स एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान का चीन और इसके बैंकों से इस वित्तीय वर्ष में लिया गया कर्ज करीब 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने के कगार पर है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान भुगतान संकट के चलते चीन से 1-2 बिलियन डॉलर (68- 135 अरब रुपए) का नया लोन लेने जा रहा है। यह इस बात का एक और संकेत है कि पाकिस्तान बीजिंग पर आर्थिक तौर पर किस कदर निर्भर हो चुका है। विदेशी मुद्रा भंडार की खस्ता हालत- चीन से लिए गए इस नए लोन का इस्तेमाल पाकिस्तान अपने विदेशी मुद्रा भंडार की हालत ठीक करने में करेगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×