Sobhita Dhulipala की खूबसूरती का क्या है राज? एक्ट्रेस ने शेयर कर दिया अपने स्किन केयर तक का रूटीन
शोभिता ने बताया कि कैसे सिपंल लेकिन इफेक्टिव प्रैक्टिस उन्हें उनका सिग्नेचर चार्म बनाए रखने में हेल्प करती है
अगर आप ऐसे एवरग्रीन ब्यूटी टिप्स की तलाश में हैं जो कारगर साबित हुए हैं, तो 32 साल की दिवा के टिप्स को फॉलो कर सकती हैं
वोग ब्यूटीस्कोप के साथ अपनी लेटेस्ट बातचीत में, शोभिता ने बताया कि वह स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बालों के लिए रेग्युलरली बालों मे ऑइल लगाती हैं, उनके सबसे बड़े ब्यूटी सीक्रेट में से एक है लगातार अपने बालों में तेल लगाना
अपने बालों को मैनेजेबल और फ्रिज़-फ्री रखने के लिए, सोभिता नारियल के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर नेचुरल हेयर मिस्ट के रूप में इस्तेमाल करना पसंद करती हैं
ये सिंपल लेकिन इफेक्टिव तरीका उनके बालों को नरिश्ड और सॉफ्ट बनाए रखने में हेल्प करता है
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऑइलिंग करने से उन्हें माइग्रेन की प्रॉब्लम से भी राहत मिली है, एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे बहुत बुरा माइग्रेन होता था, लेकिन इससे मुझे शांत होने में मदद मिली”
शोभिता ने ड्राई और फटे लिप्स के लिए बिल्कुल सही उपाय खोज लिया है, अलग-अलग तरह के लिप प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने के बजाय, दिवा अपने लिप केयर रूटीन को मिनिमल लेकिन इफेक्टिव रखती हैं
शोभिता अपने दिन की शुरुआत अपने होठों पर घी लगाकर करती हैं ताकि डीप हाईड्रेट रहें, घी अपने इंटेंस मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है और पीढ़ियों से भारतीय घरों में इसका इस्तेमाल होता रहा है
ये नेचुरल रेमिडी उन्हें आर्टिफिशियल बाम पर डिपेंड हुए बिना सॉफ्ट और हेल्दी लिप्स बनाए रखने में मदद करता है
शोभिता के सिंपल और इफेक्टिव स्किनकेयर रूटीन में आपको हमेशा एक और चीज़ मिलेगी, वह है भरोसेमंद नारियल तेल
शोभिता स्किन की प्रॉब्लम जैसे कि रैश, ड्राईनेस और स्किन बर्न के इलाज के लिए नारियल तेल पर ही डिपेंड हैं, वे कहती हैं, “स्किन रैश, ड्राईनेस और हर तरह की प्रॉब्लम से निपटने के लिए नारियल का तेल बेस्ट है”
अगर आप सोभिता की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल को देखेंगे तो पाएंगे कि एक्ट्रेस को हैवी मेकअप लुक पसंद नहीं है
अपने शूट के दिनों के अलावा, दिवा इसे सिंपल रखना पसंद करती है, शोभिता का डेली का मेकअप सिर्फ़ तीन स्टेपल पर डिपेंड करता है लिप बाम, लाइनर और काजल
शोभिता ने बताया कि वह ब्लू मेकअप आइडियोलॉजी को अपनाती हैं, वह ब्लू शेड्स यूज करती हैं वह अपने मूड को एक्सप्रेस करने के लिए इस शेड का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं, चाहे वह ब्लू मस्कारा हो, आईशैडो हो या फिर ग्लिटर लिप्स