क्या है ये अंकल गैंग? जिसने यूपी से राजस्थान तक पुलिस की उड़ा रखी है नींद! इस तरह अपने मिशन...
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में ‘अंकल गैंग’ के कुख्यात हथियार तस्कर गुलाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. गुलाम हुसैन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है और गैंग के सरगना प्रवीण उर्फ अंकल के लिए हथियारों की सप्लाई करता था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि गुलाम हुसैन प्रतापगढ़ में अवैध हथियारों की डिलीवरी करने वाला है. इसी सूचना के आधार पर AGTF और स्थानीय पुलिस ने रात में एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इस दौरान गुलाम को उसकी कार के साथ पकड़ लिया गया और उसके पास से 9mm की पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए.
यूपी से राजस्थान तक फैला था गैंग का नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में गुलाम ने खुलासा किया कि वह कई सालों से हथियार तस्करी के धंधे में शामिल है. उसने बताया कि गैंग का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, आगरा से लेकर राजस्थान के प्रतापगढ़, जयपुर और श्रीगंगानगर तक फैला हुआ है. गुलाम, राकेश और सलमान नाम के गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में हथियारों की डिलीवरी की तैयारी कर रहा था.
बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना
पुलिस का मानना है कि गुलाम और उसका गिरोह राजस्थान के कुछ अन्य खतरनाक गिरोहों, जैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग, को ये हथियार पहुंचाने वाला था. समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर इस साजिश को नाकाम कर दिया.
सरगना 'अंकल' की तलाश जारी
गैंग का मुख्य लीडर प्रवीण उर्फ अंकल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गुलाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसकी तलाश में तेजी से छापेमारी कर रही है. इस ऑपरेशन का नेतृत्व एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने किया था, जिन्होंने बताया कि यह पूरी कार्रवाई पूरी तरह गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
गुलाम हुसैन की गिरफ्तारी से ‘अंकल गैंग’ के हथियार सप्लाई नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों को भी पकड़ लिया जाएगा और इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकेगा.