Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तांत्रिक की बात हुई सच! घर वालों ने उल्टी टांगी तस्वीर तो वापस आ गई सोनम

सोनम के घरवालों ने ली तांत्रिक की मदद, ऐसे मिली बेटी वापस

03:07 AM Jun 09, 2025 IST | Neha Singh

सोनम के घरवालों ने ली तांत्रिक की मदद, ऐसे मिली बेटी वापस

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम की गिरफ्तारी से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर से पकड़ा, जो अपने प्रेमी के साथ पति की हत्या में शामिल थी। परिवार ने तांत्रिक की सलाह पर बेटी की फोटो उल्टी लटकाई, जिससे सोनम का पता चला। सोनम के खिलाफ हत्या की सुपारी देने का आरोप है।

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजा रघुवंशी की फरार पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। 23 मई को मेघालय से दोनों के लापता होने की खबर मिली, लेकिन 2 जून को जब राजा का शव खाई में मिला तो शक की सुई सोनम पर चली गई। सोनम तब से ही फरार थी। अब पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से सोनम को गिरफ्तार किया है। मेघालय के डीजीपी ने भी कहा है कि राजा की पत्नी भी कथित तौर पर हत्या मामले में शामिल थी। हालांकि सोनम के घर वाले इस बात से इनकार कर रहे हैं। सोनम के घरवालों का कहना है कि उनकी बेटी ऐसा नहीं कर सकती। पुलिस सच छुपा रही है।

तांत्रिक के कहने पर किया ये काम

इस हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। सोनम के लापता होने की खबर मिलने के बाद उसके घरवालों ने तांत्रिक की मदद ली थी। इंदौर का यह चर्चित जोड़ा हनीमून मनाने 20 मई को शिलांग पहुंचा था और 23 मई को दोनों गायब हो गए थे। बेटी की वापसी के लिए परिवार ने प्रशासन के साथ ही ज्योतिष और तांत्रिक की मदद भी ली थी और तांत्रिक की सलाह पर सोनम के परिवार ने बेटी की फोटो घर के बाहर उल्टी लटका दी थी। तांत्रिक की यह तरकीब काम कर गई और बेटी के बारे में जानकारी मिल गई लेकिन अब वह एक हत्या की मुख्य आरोपी है।

Advertisement

प्रेमी के लिए दी पति की सुपारी

इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के लिए पति राजा की जान ली। मेघालय डीजीपी आई.नोंगरांग ने पुष्टि की कि सोनम ने राज कुशवाह और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राज कुशवाहा, विक्की ठाकुर, आनंद और सोनम शामिल हैं। शिलांग पुलिस ने पहले ही तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सोनम रघुवंशी ने नंदगंज थाने में सरेंडर किया, जहां से उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अन्य कड़ियों को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है।

फोन पर बात करते थे दोनों

इस मर्डर स्टोरी में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सोनम का प्रेमी राज उसके पापा की फैक्ट्री में काम करता था। राज कुशवाह सोनम की कंपनी में काम करता था। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताय, ‘मुझे गिरफ्तार किए गए अन्य 3-4 लोगों के बारे में कुछ नहीं पता, मुझे उनके नाम भी नहीं पता… राज कुशवाह का नाम आया, इसका मतलब है कि सोनम रघुवंशी भी राजा की हत्या में शामिल है क्योंकि राज कुशवाह उसका कर्मचारी था। वे लगातार फोन पर बात करते थे।’

HR सोनम को मैनेजर राज से हुआ था प्यार, पापा की फैक्ट्री में ही चल रही थी लव स्टोरी

Advertisement
Next Article