Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

धनतेरस को ऐसा क्या खरीदें कि सारे साल बरसता रहे धन

08:07 AM Oct 25, 2024 IST | Astrologer Satyanarayan Jangid

धन त्रयोदशी का त्योहार प्रति वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को आता है। इस वर्ष धनत्रयोदशी का त्योहार 29 अक्टूबर 2024 को है। धन त्रयोदशी को स्वास्थ्य के देव श्री धन्वन्तरि भगवान के जन्म दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। वैसे भी यदि आपके पास स्वास्थ्य नहीं है तो धन की बात गौण हो जाती है। इसलिए कहा गया है कि पहला धन निरोगी काया। इस दिन भगवान धन्वन्तरि की पूजा अवश्य करनी चाहिए। जिससे वर्ष भर एक स्वस्थ जीवन को जिया जा सके। इसके अलावा धन त्रयोदशी को बहुत ही शुभ मुहूर्त भी माना जाता है। गृहप्रवेश और बिजनेस प्लेस यथा ऑफिस, दुकान या फैक्टरी आदि के शुभारम्भ के लिए इससे अच्छा स्वयंसिद्ध मुहूर्त दूसरा नहीं है। इसलिए भारत में धनत्रयोदशी को व्यापारिक प्रतिष्ठानों के श्रीगणेश करने की परंपरा चल रही है।

मान्यता है कि धन त्रयोदशी के दिन आप जो कुछ भी घर में लाते हैं उसका प्रभाव पूरे साल बना रहता है। इसलिए साधारण से लेकर धनीमानी तक सभी धनत्रयोदशी के दिन कुछ न कुछ अवश्य घर में लाते हैं। लेकिन यहां एक बात ध्यान में रखें कि आप जो वस्तु ला रहे हैं उसका बहुत महत्व है लेकिन वह महंगी है या फिर सस्ती, यह बात कोई मायने नहीं रखती है।

अब बात आती है कि वास्तव में ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें धन त्रयोदशी को सभी को अपने घर में लाना चाहिए। चीजें साधारण है लेकिन उनका धार्मिक महत्व इसलिए है कि उनको आप धन त्रयोदशी के दिन घर में ला रहे हैं। और एक बात आप भली प्रकार से समझ लें कि दीपावली की रात्रि तंत्र प्रयोग के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होती है। जो मैं चीजें आपको बता रहा हूं उनको आप धनत्रयोदशी के दिन लाएं और दीपावली की पूजा में उनको शामिल करें और फिर उन सबको अपने धन या पूजा स्थान पर रखें तो इस धनत्रयोदशी से लेकर आगामी धनत्रयोदशी तक धन का सर्कुलेशन बना रहेगा।

अब बात करते हैं कि आपको क्या कुछ खरीदना है। पहली बात तो यह कि सभी वस्तुएं साधारण हैं और आपके धार्मिक क्रिया कलापों से जुड़ी हुई हैं। लेकिन ये प्रभावी तभी होती हैं जब कि इनको सही मुहूर्त और सही स्थिति में लाया जाए। मैं आपको कुछ चीजों के बारे में बताउंगा जिनको आपको त्रयोदशी के दिन खरीदना चाहिए।

आपको एक श्री लक्ष्मी गणेशजी का सिक्का लेना है। लेकिन इस सिक्के के बारे में एक बात ध्यान में रखें कि सिक्का ऐसा नहीं लें जिसमें एक तरफ श्रीगणेश और दूसरी तरफ लक्ष्मी जी का अंकन किया गया हो। यहां यह बात ध्यान में रखें कि यदि आप एक ही सिक्का लेते हैं तो उसके एक तरफ ही श्री लक्ष्मी और श्री गणेशजी का जोड़ा होना जरूरी है। यदि ऐसा नहीं है तो आपको दो सिक्के लेने चाहिए जिसमें से एक पर श्री गणेश जी की प्रतिमा हो और दूसरे पर श्री लक्ष्मी जी हो। क्योंकि जब एक ही सिक्के पर एक तरफ श्री गणेश जी और दूसरी तरफ श्री लक्ष्मी का अंकन हो तो ऐसा सिक्का पूजा में नहीं लेना चाहिए। यह अलग बात है कि इस तरह के सिक्कों को आप घर में रखने या चांदी खरीद कर रखने की योजना के तहत खरीद सकते हैं। लेकिन पूजा में नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इस तरह के सिक्के को आप पूजा में रखेंगे तो किसी एक देव की पीठ हमारी तरफ रहेगी। इसलिए यदि आप पूजा के लिए कोई सिक्का खरीद रहे हैं तो उसे हमेशा जैसा मैंने बताया है वही खरीदना चाहिए या फिर लक्ष्मी और गणेश के दो सिक्के खरीदें। यहां यह भी ध्यान में रखने की बात है कि यह आवश्यक नहीं है कि सिक्के चांदी के ही हों। प्लास्टिक और लोहे को छोड़ कर किसी भी धातु के सिक्के पूजा में प्रयोग कर सकते हैं।

दूसरी चीज है साबुत धनिया या उसके बीज। इनकी मात्रा लगभग 10 ग्राम लेनी चाहिए। ध्यान में रखें कि धनिया साबुत होना चाहिए या फिर उसके बीज होने चाहिए।

तीसरी चीज जो आपको लेनी है वह है पांच कौड़ी। लेकिन ये कौड़ी कहीं से भी टूटी हुई नहीं होनी चाहिए।

चौथी वस्तु के तौर पर आपको साबुत हल्दी की पांच गांठ लेनी है। लेकिन इसमें यह ध्यान में रखना है कि ये गांठे स्वयं में सम्पूर्ण होनी चाहिए। कोई भी गांठ टूटी हुई नहीं हो। गांठ अपनी सुविधा के आधार पर छोटी या बड़ी कैसी भी ली जा सकती है।

पांचवीं वस्तु के रूप में आपको लाल रंग की पोटली या फिर लाल कपड़ा लेना है। जिसमें धनिया के बीज, हल्दी, चांदी का सिक्का और पांच कौड़ी इन सबको उस पोटली या कपड़े में बांध कर बिजनेस प्लेस पर रखना है। यदि आप नौकरी करते हैं तो इस पोटली को अपने पूजा कक्ष या फिर रूपये पैसों की अलमारी में रख सकते हैं।

ज्योतिष में सूर्य, चन्द्रमा, बुध, बृहस्पति और शुक्र ये पांच ग्रह सुख, समृद्धि और प्रसिद्धि के कारक ग्रह माने गये हैं। इन वस्तुओं के रूप में आप धन त्रयोदशी को इन सभी ग्रहों की शुभता को प्राप्त करते हैं। और साल भर उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है। सूर्य से मान-सम्मान बना रहता है। चन्द्रमा से मानसिक शक्ति अच्छी होती है। बुध से बिजनेस में बढ़ोतरी होती है। बृहस्पति से धन आता है। और शुक्र से जीवन में वैभव बना रहता है। सभी को जय श्री सालासर बालाजी महाराज।

Astrologer Satyanarayan Jangid

WhatsApp – 6375962521 

Advertisement
Advertisement
Next Article