Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Beach ट्रिप पर क्या पहनें? Avneet kaur के इस लुक से लें स्टाइल इंस्पिरेशन!

बीच ट्रिप के लिए Avneet का स्टाइल टिप्स

09:08 AM May 08, 2025 IST | Tamanna Choudhary

बीच ट्रिप के लिए Avneet का स्टाइल टिप्स

Advertisement

टीवी और सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर एक बार फिर अपने फैशन सेंस से सुर्खियों में हैं। स्टाइल, ग्रेस और आत्मविश्वास से भरे उनके नए लुक ने इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी है।

अवनीत की तस्वीरें सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनका कूल और फ्रेश अंदाज़ फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है।

बीच ट्रिप प्लान करते समय सबसे बड़ी उलझन होती है – “क्या पहनें?” अगर आप भी ऐसे ही किसी ट्रिप की तैयारी कर रही हैं, तो अवनीत कौर का यह नया लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है।

हल्के और आरामदायक कपड़े, कूल कलर कॉम्बिनेशन और कॉन्फिडेंस से भरा स्टाइल – ये सब मिलकर बना है एक बेहतरीन हॉलीडे लुक।

अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो बेहद फ्रेश नजर आ रही हैं।

अगर आप भी हटके साड़ी पहनना चाहती हैं? तो Ankita की स्टाइलिश साड़ी से लें इंस्पिरेशन

इस आउटफिट में उनकी नेचुरल ब्यूटी, मिनिमल मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल एक परफेक्ट बीच वाइब क्रिएट कर रहे हैं। हर तस्वीर में उनका आत्मविश्वास और पॉज़िंग स्टाइल देखने लायक है।

अवनीत की हर पोस्ट की तरह इस बार भी उनके फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है। इंस्टा पर लाखों लाइक्स के साथ कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

किसी ने लिखा “स्टाइल क्वीन”, तो किसी ने उन्हें बताया “परफेक्ट बीच वाइब गर्ल”। उनकी ये तस्वीरें हर स्टाइल लवर के लिए एक फैशन मैनुअल बन चुकी हैं।

अगर आप छुट्टियों में बीच पर जाने का सोच रही हैं और कुछ कम्फर्टेबल लेकिन स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो अवनीत का यह लुक बिल्कुल ट्राय करें। इसे आप न सिर्फ बीच पर बल्कि किसी पूल पार्टी, समर आउटिंग या ट्रैवल फोटोशूट में भी अपना सकते हैं।

Advertisement
Next Article