सानिया मिर्जा से तलाक के बाद क्या होगा शोएब मलिक का प्लान? शादी की अफवाहों को लेकर आयशा ने तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफमौला खिलाड़ी शोएब मलिक और आयशा उमर का एक फोटोशूट बीते समय में चर्चा का विषय बना. इसके बाद से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच अनबन की खबरें तेज हो गई
01:53 PM Dec 01, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक पिछले कई दिनों से चर्चाओं का मुख्य बिंदु बने हुए है। क्योंकि इन दोनों के बीच होने जा रहे तलाक का रूख जल्द ही साफ हो सकता है। पिछले महीनों से दोनों से रिश्ते में खटास सी पैदा हो गई थी।
Advertisement
एक्ट्रेस आयशा औऱ शोएब मलिक की हो सकती है शादी?
आपकों बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें शेयर की जा रही थई। इन दोनों के बीच तलाक होने का मुख्य कारण पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर बताई जा रही थी। जो कि आगामी समये में पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब से शादी कर सकती है। इसी रिश्ते को लेकर आयशा ने एक बयान साझा किया है।
Ayesha Omar has a beautiful response for a commenter asking if she’s getting married to Shoaib Malik 👏🏻 #AyeshaOmar #SaniaMirza #ShoaibMalik pic.twitter.com/JpI2PtkTzC
— Galaxy Lollywood (@galaxylollywood) November 8, 2021
चर्चाओं में है आयशा और शोएब मलिक
Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफमौला खिलाड़ी शोएब मलिक और आयशा उमर का एक फोटोशूट बीते समय में चर्चा का विषय बना। इसके बाद से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच अनबन की खबरें तेज हो गई। ऐसे में हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर ने शोएब मलिक संग शादी की अफवाहों पर करारा जवाब दिया है। दरअसल आयशा उमर से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ये सवाल पूछा कि क्या आप दोनों (आयशा-शोएब) की शादी का प्रोग्राम है।
एक्ट्रेस आयशा ने लिखा, मैं और शोएब एक अच्छे मित्र
सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को लेकर प्रसिद्ध एक्ट्रेस आयशा ने लिखा है कि जी नहीं, बिल्कुल भी नहीं… उनकी शादी हो चुकी है। शोएब मलिक अपने बीवी सानिया मिर्जा के साथ काफी खुश हैं। वही, मैं ‘शोएब और सानिया’ की दिल से काफी इज्जत करती हूं. दुनिया में हमारे जैसे कई रिश्ते होते हैं जो एक दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं और ख्याल रखते हैं। इसी के साथ ही मैं और शोएब सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं.
अफवाहों पर बोलीं एक्ट्रेस आयशा
सोशल प्लेटफार्म पर क्रिकेटर शोएब मलिका और आयशा उमर की शादियों की अफवाह तेजी से चल रही थी जिसके लेकर आयशा ने चुप्पी तोड़ते हुए यूजर्स का मुंह बंद कर दिया । इस बयान के बाद से ही सानिया मिर्जा और शोएब मलिका के तलाक पर एक तरह का प्रश्न चिंह खड़ा हो गया है। आयशा के बयान के बाद से ही वह अफवाहों से परे हो गई है।
Advertisement