Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2022 : नीलामी में कुछ ऐसा होगा राजस्थान रॉयल्स का प्लान, कप्तान संजू सैमसन ने बताया

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन आने वाली 12 और 13 फरवरी को होगा। खबर है कि मार्च महीने के आखिर में आईपीएल खेले जाने की संभावना है। इस बार ये पहला मौका होगा जब IPL का ऑक्शन 2 दिनों में हो रहा है।

05:48 PM Feb 10, 2022 IST | Desk Team

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन आने वाली 12 और 13 फरवरी को होगा। खबर है कि मार्च महीने के आखिर में आईपीएल खेले जाने की संभावना है। इस बार ये पहला मौका होगा जब IPL का ऑक्शन 2 दिनों में हो रहा है।

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन आने वाली 12 और 13 फरवरी को होगा। खबर है कि मार्च महीने के आखिर में आईपीएल खेले जाने की संभावना है। इस बार ये पहला मौका होगा जब IPL का ऑक्शन 2 दिनों में हो रहा है। वहीं अब इस ऑक्शन को लेकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया है।
Advertisement
ऐसे में इस टीम के कप्तान संजू सैमसन का मानना है कि आईपीएल नीलामी उनकी टीम लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अगले पांच साल वर्षों के लिए सही खिलाड़ियों को चुनकर मजबूत आधार बनाना चाहते हैं। इस दौरान पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स नीलामी में 62 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी।
लीग की शुरुआती सत्र की चैम्पियन बनी रॉयल्स फ्रैंचाइजी शनिवार और रविवार यहां प्रस्तावित नीलामी में 62 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी। पूर्व चैंपियन ने सैमसन के अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में रिटेन किया है।
 सैमसन ने कहा, यह नीलामी वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि हम जानते हैं कि हम अगले पांच-छह वर्षों के लिए अपना आधार तैयार कर सकते हैं। इसलिए हम नीलामी में शामिल सभी खिलाड़ियों पर नजर रखें है। हम ऐसे खिलाड़ियों को जोड़ना चाहते है जो फ्रेंचाइजी की दृष्टिकोण को समझे और हमारी टीम को शीर्ष पर वापस ले जाने में मदद कर सकते हैं।
अब तक की नीलामी में राजस्थान की टीम ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए जानी जाती रही है जो भले ही बड़े सितारे ना हो लेकिन टीम के लिए शानदार योगदान देने की क्षमता रखते है। वहीं फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, हमने विस्तृत तौर पर विश्लेषणात्मक आकलन किये है।  खिलाड़ियों पर एकत्रित की गई जानकारी हमारे डाटाबेस मे है।
Advertisement
Next Article