टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

महिला जिसे समझ रही थी Pregnancy, वो निकला जानलेवा, करानी पड़ी Surgery, जानिए पूरा मामला

11:09 AM Oct 05, 2023 IST | Pratibha

हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें अमेरिका की रहने वाली एक महिला के साथ जो खुद को प्रेगनेंट समझ रही थी। लेकिन जब उसे सच पता चला तो वो महिला दंग रह गई। पूरा मामला जानने के लिए अंत तक जरूर पढ़े।

Advertisement

किसी भी महिला के लिए मां बनना उसके जीवन का सबसे बड़ा सुखद अहसास होता है। ये समय महिला के लिए जीवन का वो पड़ाव होता है, जब वो न केवल एक नए जीवन को दुनिया में लाने जा रही होती है बल्कि इस सफर में उसके खुद के शरीर में इतने बदलाव आ रहे होते हैं कि कभी-कभी वो समझ नहीं पाती कि बदलाव नार्मल हैं भी या नहीं। कई बार इसको लेकर हमें समझौता भी करना पड़ता है। लेकिन कई बार महिलाओं को अपने फूले पेट को लेकर गलतफहमी भी हो जाती है।

ऐसा ही एक मामला इन दिनों अमेरिका के कानसास से सामने आया है। यहां रहने वाली सारा लुंड्रे की है। सारा लुंड्रे ने साल 2020 में प्रेग्नेंसी के आम सिमटम्स को महसूस किया और उन्हें लगा कि वो प्रेग्नेंट हो गई है। बाहर लगी पाबंदी के कारण उनके पति को 3 महीने बाद डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेनी पड़ी और इस दौरान सारा का वजन अचानक से गिरने लगा। डॉक्टर ने जब सारा की हालत को देखा और सारा को समझाया तो वह हैरान रह गई।

दरअसल महिला जिसे अपनी प्रेग्नेंसी समझ रही थी वो असलियत में एक ट्यूमर था। आपको बता दें कि सारा को मोलर प्रेग्रेंसी थी। ये एक ऐसी बीमारी जिसमें शुक्राणु ऐसे अंडे को फर्टिलाइज कर देते हैं, जिसमें कुछ समस्या होती है। जिस कारण बच्चा बनने की जगह टिशू पैदा होने लगते हैं जो आगे चलकर एक टिशू का रुप लेता है। इस बात से अवगत होते ही सारा ने तीन दिन के भीतर अपनी सर्जरी कराई गई। हालांकि ट्यूमर निकालने के बाद भी उनकी सेहत बिगड़ती चली गई क्योंकि ट्यूमर अलग-अलग जगह उगता गया जिसने कैंसर का रूप ले लिया। फिलहाल इस कहानी को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है और वह कभी भी मां नहीं बन सकती।

Advertisement
Next Article