Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाराष्ट्र में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, उस पर लगेगी मुहर : राजेश पाडवी

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में महायुति गठबंधन की जीत के बाद राज्य में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है।

01:30 AM Dec 04, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में महायुति गठबंधन की जीत के बाद राज्य में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है।

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में महायुति गठबंधन की जीत के बाद राज्य में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मुंबई में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश पाडवी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जो भी निर्णय लेंगे, उस पर बुधवार को मुहर लग जाएगी। मैं चाहता हूं कि युवा नेतृत्व आगे आए।

Advertisement

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, बुधवार को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें हमारे वरिष्ठ नेता जो भी निर्णय लेंगे, उस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। जहां तक मेरा सवाल है, मैं चाहता हूं कि युवा नेतृत्व को आगे लाया जाए, जैसा कि देवेंद्र फडणवीस ने हमें मार्गदर्शन दिया है। उनके नेतृत्व में हम पहले चुनाव में जीते थे। उनका सभी को साथ लेकर चलने का तरीका बहुत प्रभावी है। हमें विश्वास है कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाती है, तो महाराष्ट्र का विकास और योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से होगा। उनका अनुभव और मार्गदर्शन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

उनकी छवि आज तक बहुत सकारात्मक रही है। इसलिए मुझे लगता है कि उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र में और भी बेहतरीन योजनाएं लागू हो सकेंगी। उन्होंने कहा, हम भी उन योजनाओं को लागू कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र की दिशा और भी बेहतर होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है, लोकसभा चुनाव में कई युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया। हमारे दल में जो नेतृत्व तय करेगा, हम उस निर्णय का पालन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर कहा, Òहमारी पार्टी का जो भी रुख होगा, हम उसी के अनुसार काम करेंगे।

Advertisement
Next Article