Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

WhatsApp लाया धांसू फीचर! अब डॉक्यूमेंट स्क्रीनिंग से चुटकियों में बनेगी PDF

01:49 PM Jun 30, 2025 IST | Neha Singh
WhatsApp

WhatsApp ने आखिरकार एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर पेश कर दिया है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को ही दिया जा रहा है। iPhone यूजर्स को यह फीचर पहले ही मिल चुका था, लेकिन अब इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी शुरू कर दिया गया है। अब यूजर्स को डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए किसी अलग ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा, क्योंकि WhatsApp खुद ही कैमरे से डॉक्यूमेंट को स्कैन करके PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट कर देगा, जिसे सीधे किसी भी कॉन्टैक्ट को भेजा जा सकेगा। इससे अलग-अलग ऐप पर जाने का झंझट खत्म हो जाएगा और पूरी प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी।

ऐसे मिलेगा नया फीचर

इस नए फीचर को सबसे पहले एंड्रॉयड वर्जन 2.25.18.29 के लिए WhatsApp बीटा में देखा गया था, लेकिन तब यह एक्टिव नहीं था, क्योंकि यह डेवलपमेंट फेज में था। अब इस फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। कई यूजर्स ने लेटेस्ट अपडेट के बाद इस फीचर को एक्टिव होते देखा है। जब आप WhatsApp में अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करेंगे, तो अब आपको "ब्राउज़ डॉक्यूमेंट" और "गैलरी से चुनें" के साथ एक नया विकल्प "स्कैन डॉक्यूमेंट" दिखाई देगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आपके फोन का कैमरा खुल जाएगा, जिससे आप डॉक्यूमेंट की तस्वीर लेकर उसे तुरंत शेयर कर सकेंगे।

WhatsApp ने दिए ये नए फीचर

WhatsApp ने इसमें एक और काम का फीचर जोड़ा है, मैनुअल और ऑटोमेटिक स्कैन मोड। मैनुअल मोड में आप खुद तय कर सकते हैं कि डॉक्यूमेंट के किस हिस्से को स्कैन करना है, जबकि ऑटोमेटिक मोड में WhatsApp खुद ही डॉक्यूमेंट के किनारों को पहचानकर उसे स्कैन कर लेता है। इससे यूजर को तेज और सटीक नतीजे मिलेंगे। इतना ही नहीं, हाल ही में WhatsApp ने एक नया AI-आधारित चैट समरी फीचर भी लॉन्च किया है। यह फीचर किसी भी पर्सनल चैट का बुलेट-पॉइंट समरी बनाता है और यूजर को बताता है कि बातचीत का मुख्य विषय क्या है - पूरी चैट खोले बिना।

ये भी पढ़ेंः- 1 जुलाई से मिलेगा Maruti की इन 6 कार में लाखों का डिस्काउंट, जानें जानकारी

Advertisement
Advertisement
Next Article