WhatsApp iPhone New Feature: WhatsApp में अब 1 नहीं कई अकाउंट होंगे लॉगिन, यूजर्स के लिए जल्द आएगा फीचर, जानें खासियत
WhatsApp iPhone New Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई नए अपडेट लेकर आता है जिससे इस APP को चलाने में बेहतर अनुभव मिलता है। अब कंपनी नए अपडेट को यूजर्स के लिए ला रही है जिसमें एक ही डिवाइस पर 2 अकाउंट को लॉगिन कर सकते है और यूज कर सकते है। यह फीचर INSTAGRAM जैसा ही जुड़ा हुआ है इस ऐप पर भी एक से अधिक ID से लॉगिन कर सकते है। विस्तार से जानते है कि यह फीचर कब होगा ल़ॉन्च और कैसे एक ही डिवाइस में 2 अकाउंट को लॉगिन करें।
WhatsApp iPhone New Feature
INSTAGRAM और FB में पहले से ही एक से अधिक ID से लॉगिन कर सकते है। अब WhatsApp में भी जल्द ही यह फीचर आने वाला है। बता दें कि WhatsApp में अकाउंट सेक्शन जोड़ा जाएगा, इसपर क्लिक करके 2 अकाउंट को लॉगिन कर सकते है और एक साथ दोनों अकांउट को यूज कर सकते है। लॉगिन करने के बाद दूसरे अकाउंट्स की चैटिंग और सेटिंग प्राइमरी डिवाइस पर शो हो जाएगी।
WhatsApp Latest Feature
दो अकांउट्स लॉगिन होने के बाद यूजर्स के मन में अब यह सवाल उठ रहा होगा कि दोनों अकांउट की नोटिफिकेशन, चैट मिक्स ना हो जाए या किसी भी प्रकार का कन्फ्यूंजन ना रहे। इस परेशानी को दूर करने के लिए इस फीचर में दोनों अकांउट्स के अलग अलग लेबल होंगे जिससे किसी भी अकांउट्स की नोटिफिकेशन, चैट के बारे में आसानी से पता चल जाएगा।
WhatsApp Multiple Accounts
कंपनी ने अभी इस फीचर की आधिकारिक घोषण नहीं की लेकिन अभी टेस्टिंग जारी है जिससे जल्द ही यह फीचर लॉन्च होने की उम्मीद है। बता दें कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है और बदलाव भी किया जा सकता है।