टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

WhatsApp iPhone New Feature: WhatsApp में अब 1 नहीं कई अकाउंट होंगे लॉगिन, यूजर्स के लिए जल्द आएगा फीचर, जानें खासियत

03:54 PM Nov 19, 2025 IST | Himanshu Negi
WhatsApp iPhone New Feature

WhatsApp iPhone New Feature:  WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई नए अपडेट लेकर आता है जिससे इस APP को चलाने में बेहतर अनुभव मिलता है। अब कंपनी नए अपडेट को यूजर्स के लिए ला रही है जिसमें एक ही डिवाइस पर 2 अकाउंट को लॉगिन कर सकते है और यूज कर सकते है। यह फीचर INSTAGRAM जैसा ही जुड़ा हुआ है इस ऐप पर भी एक से अधिक ID से लॉगिन कर सकते है। विस्तार से जानते है कि यह फीचर कब होगा ल़ॉन्च और कैसे एक ही डिवाइस में 2 अकाउंट को लॉगिन करें।

WhatsApp iPhone New Feature

Advertisement
WhatsApp iPhone New Feature (source: social media)

INSTAGRAM और FB में पहले से ही एक से अधिक ID से लॉगिन कर सकते है। अब WhatsApp में भी जल्द ही यह फीचर आने वाला है। बता दें कि WhatsApp में अकाउंट सेक्शन जोड़ा जाएगा, इसपर क्लिक करके 2 अकाउंट को लॉगिन कर सकते है और एक साथ दोनों अकांउट को यूज कर सकते है। लॉगिन करने के बाद दूसरे अकाउंट्स की चैटिंग और सेटिंग प्राइमरी डिवाइस पर शो हो जाएगी।

WhatsApp Latest Feature

दो अकांउट्स लॉगिन होने के बाद यूजर्स के मन में अब यह सवाल उठ रहा होगा कि दोनों अकांउट की नोटिफिकेशन, चैट मिक्स ना हो जाए या किसी भी प्रकार का कन्फ्यूंजन ना रहे। इस परेशानी को दूर करने के लिए इस फीचर में दोनों अकांउट्स के अलग अलग लेबल होंगे जिससे किसी भी अकांउट्स की नोटिफिकेशन, चैट के बारे में आसानी से पता चल जाएगा।

WhatsApp Multiple Accounts

WhatsApp Multiple Accounts (source: social media)

कंपनी ने अभी इस फीचर की आधिकारिक घोषण नहीं की लेकिन अभी टेस्टिंग जारी है जिससे जल्द ही यह फीचर लॉन्च होने की उम्मीद है। बता दें कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है और बदलाव भी किया जा सकता है।

ALSO READ:  Oppo Find X9 VS Vivo X300: स्मार्टफोन से ऐसी फोटोग्राफी DSLR भी होगा फेल, कीमत और फीचर ने बाजार में उड़ाया गर्दा

Advertisement
Next Article