WhatsApp का ये नया फीचर होगा बेहद खास! Group से ऐसे करेंगे Exit तो नहीं जान पाएगा कोई
WhatsApp मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में अब ऐसा अपडेट किया जा रहा, जिससे यूजर्स चुपचाप ग्रुप्स से एग्जिट कर पाएंगे।
02:17 PM May 18, 2022 IST | Desk Team
WhatsApp भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों को सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (Messaging Platform) है। इस प्लेटफॉर्म को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर इसको नए फीचर (Feature) के साथ अपडेट किया जाता है। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में अब ऐसा अपडेट किया जा रहा, जिससे यूजर्स चुपचाप ग्रुप्स से एग्जिट कर पाएंगे।
Advertisement
सिर्फ ग्रुप एडमिन देख पाएंगे एग्जिट नोटिफिकेशन
एक स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि नए व्हाट्सएप फीचर के बाद यूजर किसी व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group) से एग्जिट करना चाहते हैं, तो ग्रुप एग्जिट का नोटिफिकेशन अन्य मेम्बर्स को दिखाई नहीं देखा, हालांकि ग्रुप एडमिन देख पाएंगे कि कौन ग्रुप से एग्जिट कर चुका है। यह फीचर विकास के अधीन है इसलिए यह बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट करने के लिए तैयार नहीं है।
मौजूदा समय में, जब यूजर किसी ग्रुप से बाहर निकलते हैं, तो व्हाट्सएप आम तौर पर सभी मेंबर्स को सूचित करने के लिए चैट में एक सिस्टम मैसेज जोड़ता है कि आप ग्रुप से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि भले ही स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप डेस्कटॉप बीटा से लिया गया हो, यह फीचर निश्चित रूप से भविष्य में एंड्रॉइड और आईओएस के लिए व्हाट्सएप बीटा पर जारी किया जाएगा।
Future में Feature को रोल आउट करने का प्लान
रिपोर्ट में कहा गया है कि लेकिन यह फीचर फिलहाल व्हाट्सएप डेस्कटॉप बीटा पर विकास के अधीन है और इसे भविष्य के अपडेट में यूजर्स के लिए रोल आउट करने की योजना है। हाल ही में, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने घोषणा की है कि वह इमोजी रिएक्शन्स, बड़ी फाइलों और ग्रुप्स सहित नए फीचर्स को रोल आउट कर रहा है।
कंपनी ने कहा कि वह धीरे-धीरे एक ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ने की क्षमता को आगे बढ़ा रही है, जो अब तक केवल 256 लोगों तक जोड़ने की अनुमति देता है। व्हाट्सएप ने कहा कि वह बड़ी फाइलों के लिए वाईफाई का उपयोग करने की सलाह देता है और यह अपलोड या डाउनलोड करते समय एक काउंटर प्रदर्शित करेगा ताकि यूजर्स को यह पता चल सके कि आपके ट्रांसफर में कितना समय लगेगा।
Advertisement