W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

WhatsApp लाया नया फीचर: मिस्ड कॉल पर अब सीधे छोड़ सकेंगे वॉयस और वीडियो मैसेज, call भी हो सकेगी शेड्यूल

03:29 PM Dec 07, 2025 IST | Amit Kumar
whatsapp लाया नया फीचर  मिस्ड कॉल पर अब सीधे छोड़ सकेंगे वॉयस और वीडियो मैसेज  call भी हो सकेगी शेड्यूल
WhatsApp New Feature ( credit S-M)

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट जारी किया जा रहा है। मेटा के स्वामित्व वाला यह ऐप अब एक ऐसा फीचर पेश कर रहा है, जिसकी मदद से अगर आपकी कॉल रिसीव नहीं होती, तो आप तुरंत ही वॉयस या वीडियो मैसेज छोड़ सकेंगे। इस बदलाव का उद्देश्य कॉलिंग अनुभव को आसान और अधिक सुविधाजनक बनाना है।

Advertisement

WhatsApp New Feature: मिस्ड कॉल पर तुरंत वॉयस मैसेज भेजने का विकल्प

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने कॉल स्क्रीन पर एक नया विकल्प जोड़ा है। यदि आप किसी को कॉल करते हैं और वह व्यक्ति कॉल नहीं उठाता, तो स्क्रीन पर “रिकॉर्ड वॉइस मैसेज” का बटन दिखाई देगा। इस पर टैप करते ही आप एक छोटा ऑडियो नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन के साथ उस व्यक्ति की चैट में अपने-आप भेज दिया जाएगा। यह फीचर खास तौर पर उन स्थितियों में उपयोगी है, जब आपके पास तुरंत बताने वाली कोई ज़रूरी बात हो और उसे टाइप करने में समय ज्यादा लगे।

Advertisement

WhatsApp New Feature ( credit S-M)
WhatsApp New Feature ( credit S-M)

WhatsApp New Voice Video Message: वीडियो कॉल के लिए भी उपलब्ध नया फीचर

सिर्फ वॉयस कॉल ही नहीं, व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल के लिए भी ऐसा ही विकल्प पेश किया है। यदि आपकी वीडियो कॉल मिस हो जाती है, तो आप कॉल इंटरफेस से ही एक छोटा वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह विज़ुअल मैसेज सामने वाले व्यक्ति को यह समझने में मदद करता है कि आपने क्यों कॉल की थी। इससे बातचीत और अधिक निजी और प्रभावी बन जाती है।

Advertisement

WhatsApp New Feature ( credit S-M)
WhatsApp New Feature ( credit S-M)

WhatsApp New Update: कॉल टैब का नया डिजाइन

व्हाट्सएप ने अपने कॉल टैब को भी पूरी तरह नया रूप दिया है। नया “कॉल हब” अब सभी कॉल-संबंधित फीचर्स को एक ही जगह पर व्यवस्थित करता है।
यहां से आप आसानी से:

  • अपने संपर्क देख सकते हैं
  • नए ग्रुप बना सकते हैं
  • पसंदीदा लोगों को मैनेज कर सकते हैं
  • सीधे कॉल शुरू कर सकते हैं

यूजर्स  इस नए सेक्शन से 31 लोगों तक की ग्रुप कॉल या वन-ऑन-वन कॉल शुरू कर सकते हैं। नया लेआउट पुराने की तुलना में ज्यादा साफ, तेज़ और सहज है।

WhatsApp New Feature ( credit S-M)
WhatsApp New Feature ( credit S-M)

अब कर सकेंगे कॉल शेड्यूल

इस अपडेट में एक और काम की सुविधा जोड़ी गई है, कॉल शेड्यूलिंग। अब आप पहले से तय कर सकते हैं कि किस समय आपको वॉयस या वीडियो कॉल करनी है। शेड्यूल की गई कॉल को चैट में शेयर किया जा सकता है, और सभी प्रतिभागियों को निर्धारित समय पर एक रिमाइंडर मिल जाता है।

यह फीचर खास तौर पर:

  • टीम मीटिंग
  • ग्रुप डिस्कशन
  • परिवार के साथ तय बैठकों
  • जैसी गतिविधियों के लिए बहुत उपयोगी है।

धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा अपडेट

iPhone यूजर्स के लिए यह अपडेट ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो चुका है। कंपनी इसे चरणबद्ध तरीके से दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचा रही है। व्हाट्सएप का कहना है कि वे इस अपडेट के प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं, ताकि इसे पूरी तरह स्थिर बनाने के बाद सभी तक जारी किया जा सके। इन नए फीचर्स के साथ व्हाट्सएप का लक्ष्य है कि लोग बिना किसी परेशानी के तेज़, सरल और सुविधाजनक तरीके से कॉलिंग और संचार का अनुभव ले सकें।

यह भी पढ़ें: ChatGPT यूज करने के दौरान दिख रहे AD! यूजर्स ने जताई नाराजगी तो जानें Vice-President निक टर्ली ने क्या कहा?

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×