Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

WhatsApp लेकर आया एक और कमाल अपडेट, अब नंबर सेव करने की नहीं होगी जरूरत

09:55 AM Jul 23, 2024 IST | Aastha Paswan

WhatsApp Update: WhatsApp  दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को कई शानदार सुविधाएं देती है। आज हम आपको वॉट्सऐप की एक ऐसी कमाल की ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना नंबर सेव किए हैं किसी से चैटिंग कर सकते हैं।

बिना नंबर सेव किए कर सकते हैं चैटिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने WhatsApp में नया फीचर Username जोड़ने की योजना बना रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर को हर जगह नंबर शेयर करने की जरूर नहीं पड़ेगी।

जल्द जारी करने वाली है कंपनी

कंपनी इस नए फीचर को जल्द जारी करने वाली है। फिलहाल का यूजरनेम फीचर अभी डेवलपमेंट जोन में है। इसे जल्द बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस टूल का सपोर्ट सबसे पहले वेब यूजर्स को दिया जाएगा। कंपनी इस फीचर को यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर करने के मकसद से ला रही है।

फीचर यूजरनेम जोड़ने की योजना

WhatsApp के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) के मुताबिक, WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म में नया फीचर यूजरनेम जोड़ने की योजना बना रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने लिए यूनिक यूजरनेम बना पाएंगे। फीचर ट्रैकर ने इस कमाल के फीचर की डिटेल्स शेयर की हैं। वेबबीटाइंफो की ओर से जारी स्क्रीनशॉट में ‘पिक योर यूजरनेम’ सेक्शन देखा जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article