Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गेहूं के भाव गिरे

NULL

12:22 PM Nov 06, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली ; गंगास्नान एवं गुरुपर्व के उपलक्ष्य में दिल्ली अनाज-दाल, गुड़-चीनी, तेल-तिलहन, किराना-मेवे, रंग-रसायन, रबड़, प्लास्टिक, सूत, बारदाना व अलौह धातु सहित सभी थोक बाजार बंद रहेे। वहीं सर्राफा बाजार में दोपहर बाद व्यापार पूर्ववत् शुरू हो गया। इधर लारेन्स रोड, नजफगढ़, नरेला मंडी में अनाज-दाल व सरसों का व्यापार होते सुना गया। हालांकि गंगास्नान के चलते अन्य बाजार बंद होने से वहां भी व्यापार कोई विशेष नहीं हुआ। लारेन्स रोड पर गेहूं की आवक सम्भल, मुरादाबाद, इलाहाबाद, चित्रकूट एवं ओरय्या लाइन से 8-9 हजार बोरी के करीब हुई। आटा, मैदा, सूजी में चालानी मांग कमजोर होने एवं लोकल स्टॉकिस्टों का गेहूं तेजी से निकलने से रोलर फ्लोर मिलों ने आज भी गेहूं 5/7 रुपए घटाकर खरीद किया। मिल व चक्की पहुंच में यहां गेहूं 1840/1850 रुपए रह गया। इसके अलावा बाजरा लारेन्स रोड पर स्टॉकिस्टों की लिवाली से 5 रुपए बढक़र 1180/1185 रुपए बिक गया।

मोली बरवाला लाइन के लिए 8-10 ट्रक का व्यापार 1239/1240 रुपए में होने की खबर थी। देशी चने की आवक 20-21 ट्रक के आसपास राजस्थान से हुई। लारेन्स रोड पर दाल मिलों ने बढिय़ा राजस्थानी चना 5125 रुपए तक खरीद किया। मूंग, मसूर, उड़द, तुवर के भाव भी मजबूती लिये मिल पहुंच में बोले गये। नरेला, राई एवं कोंडिली की दाल मिलों में भी आज देशी चने का व्यापार 20-22 ट्रक का हुआ। लारेंस रोड पर सरसों की आवक काफी कम रही, लेकिन स्टॉक के माल तेल मिलों में 25/30 रुपए बढ़ाकर 3750/3775 रुपए तक 42 प्रतिशत कंडीशन बिकने की खबर थी। सोया रिफाइंड व वनस्पति घी में यूपी-हरियाणा के लिए अच्छा व्यापार सुना गया। देशी घी में पूर्ववत् व्यापार हुआ क्योंकि लिक्विड दूध का सीजन होने से प्लांटों में उत्पादन अधिक रहा तथा 30-आरएम वाला घी 5600/5700 रुपए तक एक्स प्लांट बिकने की खबर थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article