'ATC ने जब विमान से संपर्क किया...', AIR इंडिया हादसे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उड्डयन मंत्री
AIR इंडिया हादसे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उड्डयन मंत्री
समीर कुमार सिन्हा ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि 12 जून को दोपहर लगभग 2 बजे अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही फ्लाइट एआईसी 171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मंत्रालय को यह सूचना मिलते ही अहमदाबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से तत्काल विस्तृत विवरण जुटाया गया.
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में गुरुवार को लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस एयर इंडिया विमान में 242 लोग सवार थे. जिसमें से 241 की मौत हो गई और 1 यात्री विश्वास कुमार सही सलामत बच सका. इस दौरान आज इस भयावह घटना पर सरकार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने मीडिया को विस्तार से मामले की पूरी जानकारी दी. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने ब्रीफिंग शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखकर हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इसे एक “राष्ट्रीय त्रासदी” बताया और पीड़ित परिवारों के साथ अपनी संवेदना साझा की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समीर कुमार सिन्हा ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि 12 जून को दोपहर लगभग 2 बजे अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही फ्लाइट एआईसी 171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मंत्रालय को यह सूचना मिलते ही अहमदाबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से तत्काल विस्तृत विवरण जुटाया गया. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू सदस्य शामिल थे.
‘विमान के टेक-ऑफ के बाद आई गड़बड़ी’
उन्होंने बताया कि विमान ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरी. उड़ान के कुछ ही क्षणों में यह विमान लगभग 650 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा, लेकिन फिर अचानक ऊंचाई गिरने लगी. इसी समय पायलट ने ‘मे डे’ संदेश भेजा, जो कि किसी गंभीर तकनीकी संकट की ओर इशारा करता है. एटीसी ने जब विमान से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
मेदानीनगर में हुआ हादसा
टेकऑफ के केवल एक मिनट बाद यह विमान हवाई अड्डे से करीब दो किलोमीटर दूर मेदानीनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव सुंदर उड़ा रहे थे. जानकारी के अनुसार, यह विमान पहले पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग पर सफलतापूर्वक यात्रा कर चुका था.
दुर्घटना के बाद एहतियातन दोपहर 2:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट का रनवे बंद कर दिया गया. सभी आवश्यक आपात प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद शाम 5 बजे से एयरपोर्ट को सीमित उड़ानों के लिए दोबारा खोला गया.
इजरायल-ईरान जंग के बीच एयर इंडिया का एडवाइजरी जारी, यात्रियों से की ये अपील
ब्लैक बॉक्स की तकनीकी जांच
मंत्री ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है. इस ब्लैक बॉक्स की जांच से यह स्पष्ट हो सकेगा कि दुर्घटना से पहले क्या तकनीकी या मानवीय चूक हुई थी. उन्होंने यह भी कहा कि अगले तीन महीनों में इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी. AAIB की रिपोर्ट में न केवल दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण होगा, बल्कि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों, इसके लिए आवश्यक सुझाव और दिशा-निर्देश भी शामिल होंगे.