Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जब बॉलीवुड सितारों के कपड़ों ने उन्हें दिया धोखा,तो हुआ कुछ ऐसा.....

NULL

02:38 PM Apr 28, 2018 IST | Desk Team

NULL

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां लोगों को आकर्षित करने के लिए अपने लुक पर विशेष ध्यान देती है, क्योंकि वो अपने लुक के कारण ही चर्चित होती है। जिसके लिए उन्हें अपने लुक, कपड़ों और स्टाइल पर बहुत ध्यान देना होता है। पर कभी-कभी यही लुक उनको मुश्किल में भी डाल देता है।

Advertisement

इन अभिनेत्रियों के कपड़ों इन्हें कई बार धोखा दे जाते है और इस ही ताक में बैठा मीडिया उन पर टूट पड़ता है। मीडिया भी क्या करें, मीडिया के कैमरे भी इसी तलाश में रहते हैं कि कब किस सेलिब्रिटी के साथ ऐसी शर्मसार करने वाली घटना हो, जिससे कि वो इसे कैद कर सकें और लोगों को समझा सकें।

,कि इस प्रकार की घटनाएं केवल आम लोगों के साथ ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सितारों के साथ भी हो सकती है। अब यहां हम आपको ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटी के बारे में बता रहें हैं। जिनके कपड़ों ने उन्हें ऐसे समय में धोखा दिया जब वो किसी पार्टी में अपना जलवा बिखरने गई हुई थी।

प्रियंका चोपड़ा:अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के दौरान पिगी चॉप्स की ड्रेस कुछ ज़रुरत से ज़्यादा ही दिखा गयी।

गौहर खान:बिग बॉस से लाइमलाइट में आने वाली गौहर खान ‘लैक्मे फैशन वीक’ में रैंप वॉक कर रही थीं कि तभी उनकी पैंट वन पीस से टू पीस हो गयी।

दीपिका पादुकोण:’देसी बॉयज़’ फ़िल्म के प्रमोशन के लिए जॉन अब्राहम ने दीपिका को बाहों में उठा लिया था। लेकिन कैमरे की नज़र तो कहीं और ही थी।

सोनम कपूर: अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली सोनम के साथ IIFA 2014 में वॉर्डरोब मैलफंक्शन हो गया था।

जैकलिन फर्नांडीज:एक रेड कारपेट फंक्शन के दौरान जैकलिन की ड्रेस के पीछे के बटन खुल गए थे। इससे पहले कि ज़्यादा कुछ हंगामा होता। उनकी दोस्त सोनम कपूर ने आ कर सिचुएशन को संभाल लिया। इसको कहते हैं दोस्ती।

परिणीति चोपड़ा: चुलबुली परिनीति अपनी एक फ़िल्म के प्रमोशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई थीं। उनकी सफ़ेद स्कर्ट इस कार्यक्रम में बार-बार फिसल रही थी। लेकिन परिनीति ने शिष्टता के साथ उसे ठीक किया और रिपोर्टर्स के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हो गयीं।

 

 

एक दूसरे इवेंट के दौरान भी उनकी ड्रेस ने उनका साथ नहीं दिया, क्योंकि वो ज़रुरत से ज़्यादा टाइट थी। ये फोटो भी कैमरे में क़ैद हो गयी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Next Article