टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Byju’s ने रिफंड करने से किया मना तो दफ्तर से उड़ाई बाप-बेटे ने TV

12:20 PM Feb 23, 2024 IST | Pratibha
Byju’s Refund After TV

Parents Take Away Byjus TV: जब हमें समान या सर्विस पसंद नहीं आता तो ऐसे में हमें पैसे वापस मिल जाते हैं। कई बार कंपनी हमें दावा भी करती है कि समान वापस करके आप अपने पैसे ले सकते हैं। इस दौरान रिफंड की प्रक्रिया सामान्य है। लेकिन तब क्या जब कंपनी ही आपको रिफंड (Parents Take Away Byjus TV) करने से मना कर दे। खैर सोशल मीडिया पर अब एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है। एक बाप-बेटे दीवार पर लगी टीवी को खोलकर ले जाते नजर आ रहे हैं। चलिए आगे जानते ऐसा क्यों हुआ।

Advertisement

Byju’s Refund After TV

रिफंड न करने पर बाप बेटे ले गए टीवी

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स बच्चे के साथ मिलकर दफ्तर की दीवार से टीवी उतार रहा है। पास ही एक महिला भी खड़ी है। जाते वक्त शख्स बोलता है- पैसे देकर ले जाना। वो फिर से अपनी (Parents Take Away Byjus TV)  बात दोहराता है और ऑफिस से टीवी लेकर चला जाता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @lafdavlog पर शेयर किया गया है।

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lafdavlog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

ये है पूरा मामला

दरअसल, एक मां-बाप ने अपने बेटे को पढ़ाने के लिए उसका एडमिशन बायजू में कराया था, लेकिन किसी कारणवश वो फिर बाद में अपने पैसे वापस मांगने लगे। दावा किया जा रहा है कि बायजू ने उनके पैसे लौटाने के लिए एक निर्धारित समय सीमा दी थी, लेकिन जब उन्होंने उस समय सीमा के भीतर (Parents Take Away Byjus TV) पैसे नहीं लौटाए तो उनके सब्र का बांध टूट गया और फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी उम्मीद संस्थान ने भी नहीं की थी। मां-बाप और बेटे मिलकर बायजू के ऑफिस की टीवी की खोलकर लेकर चले गए और जाते-जाते ऑफिस के कर्मचारी से कह गए कि पैसे लौटाने के बाद आकर टीवी ले जाना।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर lafdavlog नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.9 मिलियन यानी 29 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि डेढ़ लाख से (Parents Take Away Byjus TV) अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इसको कहते हैं, जैसे को तैसा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, "धमकी देने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article