W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जब इस एक्टर के लिए Kiss सीन देना बन गया था सिदर्द, देने पड़े थे 37 रीटेक

10:08 AM Feb 04, 2025 IST | Anjali Dahiya
जब इस एक्टर के लिए kiss सीन देना बन गया था सिदर्द  देने पड़े थे 37 रीटेक
Advertisement

इस एक्टर ने बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाई है, एक बार इस अभिनेता ने खुलासा किया था कि एक रोमांटिक सीन करना उन्हें भारी पड़ गया था, उन्होंने किस सीन के लिए कई बार रीटेक्स दिए थे

इस अभिनेता की सक्सेस की स्टोरी सबसे इंस्पायरिंग कहानियों में से एक रही है, अपने संघर्ष के दिनों में 12 लोगों के साथ घर शेयप करने से लेकर सबसे बैंकेबल सितारों में से एक बनने तक, इस अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है

वहीं एक बार इस हीरो ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था कि कैसे उन्हें एक परफेक्ट किसिंग सीन के लिए 37 रीटेक देने पड़े थे, इसकी वजह से उनकी हालत खराब हो गई थी

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो और मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन हैं

कार्तिक ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें एक रोमांटिक सीन के लिए 5 या 10 बार नहीं बल्कि 37 बार रीटेक्स देने पड़े थे

कार्तिक आर्यन ने सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 जैसी हिट फिल्में देने से पहले, कई फ्लॉप फिल्में भी दी थीं, ऐसी ही एक फिल्म थी सुभाषी घई द्वारा निर्देशित कांची: द अनब्रेकेबल थी

कांची: द अनब्रेकेबल में मिष्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, मिथुन चक्रवर्ती और ऋषि कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा थे, इसमें कार्तिक और मिष्टी के बीच किसिंग सीन था

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने इस सीन के बारे में बात की थी और मजाक में कहा था, “शायद मिष्टी जानबूझकर गलतियां कर रही थी”

कार्तिक ने कहा था, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक किस सीन इतना सिरदर्द होगा, फाइनली में हमने लवर्स की तरह बिहेव किया, सुभाष जी खुश थे कि आखिरकार हमें यह मिल गया”

कार्ति ने आगे कहा था लेकिन इस किस सीन के लिए हमे पूरे 37 रीटेक्स देने पड़े थे, बता दें कि कांची फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, इसके बाद कार्तिक की अगले साल प्यार का पंचनामा 2 रिलीज हुई

इस फिल्म से उन्हें कमर्शियली सक्सेस मिली, सोनू के टीटू की स्वीटी ने उन्हें 100 करोड़ क्लब में पहुंचा दिया और फिल्म मेकर्स का फेवरेट भी बना दिया

Bollywood Siblings: एक-दूसरे की कार्बन कॉपी हैं बॉलीवुड के ये भाई बहन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×