
अखिलेश यादव अक्सर अपने बयान को लेकर विवादों में बने रहते है इन दिनों रामचरितमानस को लेकर भी उनसे सवाल किए जा रहे है क्योंकि उनकी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को बैन करने की मांग की है। लेकिन अखिलेश यादव जवाब देने से बच रहे है अभी ये पूरा मामला सुलझा नहीं की अखिलेश ने बीजेपी पर हमला कर दिया।
महायज्ञ अखिलेश को दिखाए काले झंडे
दरअसल हुआ यूं अखिलेश यादव डालीगंज में गोमती किनारे हो रहे मां पितांबरा महायज्ञ में पहुंचे इसी दौरान बीजेपी युवा मोर्चा ने काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारे बाजी की। बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी हमे मंदिर जाने से भी रोकती है। कहीं जाओ तो अपने गुंडे भेज देती है।
बीजेपी ने गुंडे भेजे
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने मुझे रोकने के लिए गुंडे भेजे थे। मैं धर्म यज्ञ में शामिल होने जा रहा था पर ये बात भाजपा के लोगों को हजम नहीं हुई और उन्होंने मुझे यज्ञ में जाने से रोकने के लिए अपने गुंडे भेज दिए। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग हमे शूद्र समझते हैं। आयोजकों ने मुझे आमंत्रित किया था। पर यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। पुलिस अधिकारी भी मौजूद नहीं थे।
स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश का विरोध
इन सबके बीच आप सोच रहे होंगे कि आखिर अखिलेश यादव का यहां क्यों विरोध किया गया। दरअसल सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पवित्र ग्रन्थ रामचरितमानस और साधु संतों पर दिए गए एक के बाद एक विवादित बयान के चलते पूरे यूपी में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद ने यह भी कहा कि अभी हाल में दिये गये बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है। अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते। इसके बाद ही साधु संतों ने भी अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। लेकिन अखिलेश उनके खिलाफ न तो कोई कार्रवाई कर रहे है और न ही कोई नहीं जवाब दे रहे है।