जब आलिया की प्रेग्नेंसी पर भावुक हुए करण , आलिया के बेबी को गोद में खिलाने की जताई इच्छा
आलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी वो जल्द ही मां बनने वाली है । आलिया की प्रेग्नेंसी की बात सुनते ही करण जोहर खुशी से रोने लगे थे। करण ने कहा कि आलिया उनकी बेटी की तरह हैं और उन्हें तो ऐसी लग रहा है जैसे उनके बेबी को बेबी होने जा रहा है ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
आलिया भट्ट और करण जोहर एक दूसरे के लिए क्या माइने रखते है , यह बात किसी से छुपी
नहीं है । करण जोहर भले ही आलिया के पिता ना हो , लेकन वो उन्हें अपनी बेटी से कम
नहीं समझते है । चाहे वो आलिया के करियर को लेकर कोई बात हो या फिर उनकी निजी
जिंदगी को लेकर , करण हर मोड़ पर आलिया को बेटी की तरह समझाते हुए आए है।
हाल ही में आलिया
ने इस साल की सबसे बड़ी खबर शेयर की है। आलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी
दी वो जल्द ही मां बनने वाली है । आलिया की शादी करीब 3 महीने पहले ही बॉलीवुड एक्टर
रणबीर कपूर से हुई है । आलिया ने जैसे ही यह खबर शेयर की , वैसे ही उनको बधाई देने
का सिलसिला शुरू हो गया । कई बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस ने उन्हें बधाइयां दी ।
जिस शक्स को आलिया अपना पिता मानती है , जब उनको आलिया के प्रेग्नेंसी की खबर मिली तो उनके आंखों में आंसू आ गए ।
आलिया की प्रेग्नेंसी
की बात सुनते ही करण जोहर खुशी से रोने लगे थे। करण ने कहा कि आलिया उनकी बेटी की
तरह हैं और उन्हें तो ऐसी लग रहा है जैसे उनके बेबी को बेबी होने जा रहा है । करण
जौहर के लिए बेशक यह एक बेहद ही भावुक पल है। करण आगे कहते है कि जैसे ही आलिया ने
उन्हें यह खबर दी वो खुशी से रोने लगे और आलिया ने उन्हें गले से लगा लिया ।
करण ने कहा, ’मुझे लग रहा है कि उनके बेबी
को बेबी होने वाला है । मुझे
आलिया पर बहुत गर्व है, क्योंकि एक पैरेंट होने का मेरा यह पहला मौका था’ ।’ करण जोहर ने यह भी बताया कि आलिया जब 17
साल की उम्र की थी तब उनके ऑफिस में आई थी, और
आज 29 साल हो गई है । करण जोहर
ने अपनी दिल की इच्छा जाहिर की कि वह आलिया के बच्चे को अपनी गोद में लेने का बस
इंतजार कर रहे है ।
आपको बता दे कि आलिया और
रणबीर कपूर की शादी इसी साल 14 अप्रैल को रणबीर कपूर के घर वास्तु में उनके परिवार
वालों और बेहद करीब दोस्तों के बीच हुई । आलिया और रणबीर की शादी बॉलीवुड
इंडस्ट्री की इस साल की सबसे बड़ी शादी माना जा रहा है । हाल ही में आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर भी सामने आई , जिससे दोनों के
ही परिवारवालें बेहद खुश है ।