Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आखिर क्यों केके का चेहरा नहीं पहचानते थे फैंस, सिंगर ने खुद बताई थी इसके पीछे की बड़ी वजह

फेमस बॉलीवुड सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। 53 साल के केके यहां एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए पहुंचे थे लेकिन उसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बता दें कि केके को लोग उनके चेहरे से ज्यादा आवाज से पहचानते थे।

03:46 PM Jun 01, 2022 IST | Desk Team

फेमस बॉलीवुड सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। 53 साल के केके यहां एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए पहुंचे थे लेकिन उसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बता दें कि केके को लोग उनके चेहरे से ज्यादा आवाज से पहचानते थे।

अपनी दर्द भरी आवाज से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले सिंगर केके आज भले ही हमारे बीच में नहीं रहे हो। मगर उनके गाए हुए गाने ऐसे हैं जिन्हें चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता है। अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिल पर राज करने वाले सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ यानि केके अब इस दुनिया में नहीं हैं। 
Advertisement
सिंगर ने बीती रात कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस देने के बाद तबीयत बिगड़ने पर दुनिया को अलविदा कह दिया। केके के निधन की खबर सुनकर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरा देश इस वक्त शोक में डूबा है। केके की आवाज में ऐसा जादू था कि उनकी आवाज सीधा दिल को छू जाती थी। सिंगर ने कई ऐसे यादगार गाने इस फिल्म इंडस्ट्री को दिए है जो हमेशा के लिए एवरग्रीन बन गए है।
कहते है कि वक्त के साथ हर चीज का असर कम होता है लेकिन केके के गानों का जादू आज भी उसी तरह बरकरार है। बूढ़ें हो या जवान हर कोई केके के मशहूर गानों में रम जाता है। उनकी आवाज का सुरुर ऐसा था कि लोग उनके चेहरे से ज्यादा उन्हें उनके गानों से पहचानते थे। 
दरअसल, एक इंटरव्यू में सिंगर केके ने खुद बताया था कि लोग उनके चेहरे से ज्यादा उनके गानों से जानते है। उन्होंने कहा था कि “मैं हमेशा ही मीडिया से थोड़ा बचता हूं। आपको सोशल मीडिया पर भी मेरे ज्यादा फोटोज नहीं दिखेंगे। मुझे लगता है कि इसीलिए लोग नहीं जानते हैं कि मैं असल में कौन हूं और कैसा दिखता हूं।”
इसी के साथ उन्होंने बताया था कि “मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है कि लोग कॉन्सर्ट के बाद मुझसे आकर पूछते हैं कि क्या आप ही सच में केके हैं और क्या आपने ही तड़प-तड़प और अलविदा जैसे गाने गाए हैं? मैं जानता हूं कि ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई गलतफहमी है। इसकी वजह बस इतनी ही है कि उन्होंने मुझे ज्यादा देखा नहीं है।”
बता दें कि सिंगर के लिए यह ज्यादा मायने रखता था कि लोग उनके गानों को जानते है और पसंद भी करते है। सिंगर ने कहा था कि “जब मैं कोई सॉन्ग गाता हूं तो मैं कुछ टाइम के लिए उसे ट्रैक करता हूं। मैं पहले लोगों के रिएक्शन देखता हूं। उसके बाद मैं नहीं देखता कि सॉन्ग कैसा परफॉर्म कर रहा है। जब शोज में लोग मुझसे मेरे किसी गाने की बार- बार फरमाइश करते हैं तो तब मुझे फील होता है कि मेरा गाना सुपरहिट साबित हुआ है।”
केके ने अपने सिंगिंग करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने तड़प तड़प के इस दिल से आह को सलमान खान पर फिल्माया गया था। ये गाना आज भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है। जब भी दोस्ती के ऊपर गानों की बात आती है तो केके के यारों सॉन्ग का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इसके अलावा सिंगर ने तू ही मेरी शब है, दिल इबादत, लबों को, छोड़ आए हम वो गलियां और आंखों में तेरी जैसे सुपरहिट गाने गाए है।  
Advertisement
Next Article