W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिल्म के सेट पर डायरेक्टर रेमो ने कहा गेट आउट, फिर वरुण - श्रद्धा में किया कुछ ऐसा

इस वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा फिल्म की स्टारकास्ट को घर वजाने के लिए कहते है और गेट आउट कहते नजर आ रहे है पर वरुण से लेकर श्रद्धा और वहां मौजूद लोग पैक अप करने के बजाये उनसे एक और सीन शूट करने के लिए कहते है।

02:15 PM Jun 02, 2019 IST | Ujjwal Jain

इस वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा फिल्म की स्टारकास्ट को घर वजाने के लिए कहते है और गेट आउट कहते नजर आ रहे है पर वरुण से लेकर श्रद्धा और वहां मौजूद लोग पैक अप करने के बजाये उनसे एक और सीन शूट करने के लिए कहते है।

फिल्म के सेट पर डायरेक्टर रेमो ने कहा गेट आउट  फिर वरुण   श्रद्धा में किया कुछ ऐसा
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कर रहे है। ये फिल्म डांस पर आधारित है और वरुण इस शूटिंग को काफी एन्जॉय कर रहे है।
Advertisement
Advertisement
वरुण धवन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर फिल्म की शूटिंग की अपडेट्स देते रहते है और हाल ही में वरुण ने एक और वीडियो फिल्म के सेट से शेयर किया है। ये वीडियो फिल्म टीम की एक्ससाइटमेंट को बयान करता है।
इस वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा फिल्म की स्टारकास्ट को घर वजाने के लिए कहते है और गेट आउट कहते नजर आ रहे है पर वरुण से लेकर श्रद्धा और वहां मौजूद लोग पैक अप करने के बजाये उनसे एक और सीन शूट करने के लिए कहते है।
इतना ही नहीं बल्कि फिल्म की कास्ट हल्ला मचाते हुए रेमो को कन्धों पर उठा लेते है और इस मोमेंट पर रेमो खुद को हेल्पलेस महसूस करते नजर आ रहे है। उनके चेहरे से अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म के सेट का माहौल बेहद खुश है।
विडियो के आखिर में वरुण कहते हैं ‘हमें घर नहीं जाना, हमें शूटिंग करते रहना चाहते हैं’। यानी फिल्म की कास्ट शूटिंग को इतना एन्जॉय कर रही है की उन्हें घर जाने का मन ही नहीं करता है। 

आपको बता दें इस फिल्म में  वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ ही प्रभु देवा, नोरा फतेही, शक्ति मोहन, धर्मेश येल्डे आदि नजर आएंगे। फिल्म 24 जनवरी 2020 को बॉक्स ऑफिस अपर रिलीज़ होने जा रही है।

मॉडल से सांसद बनी नुसरत जहाँ इस शख्स के प्यार में है गिरफ्तार, जल्द कर सकती है शादी

Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×