For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Panchayat सीरीज में जब 'रिंकी' ने किया Kiss करने से इंकार तब ये क्या बोल गए 'सचिव जी'?

11:06 AM Jul 08, 2025 IST | Yashika Jandwani
panchayat सीरीज में जब  रिंकी  ने किया kiss करने से इंकार तब ये क्या बोल गए  सचिव जी

TVF की सुपरहिट सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) का फैनबेस तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसकी पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि इसके किरदार अब दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। खासकर सचिव जी और रिंकी की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया है। अब इस सीरीज से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है।

किसिंग सीन से किया इंकार

सीरीज में रिंकी का किरदार निभा रहीं सांविका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने एक किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि उन्हें यह सीन करने में असहजता महसूस हो रही थी और उन्होंने इस सीन को करने से मना कर दिया। उन्होंने यह फैसला पर्सनल लेवल पर और सीरीज की ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए लिया था, क्योंकि ‘पंचायत’ (Panchayat) एक पारिवारिक शो है जिसे हर आयु वर्ग के लोग देखते हैं।

panchayat season 5

जितेंद्र कुमार ने क्या कहा

सांविका के इस बयान के बाद अब सचिव जी यानी अभिनेता जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) का रिएक्शन सामने आया है। एक मीडिया चैनल से बातचीत में जितेंद्र ने कहा कि सांविका की बातों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब यह सीन पहली बार चर्चा में आया था, तब उन्होंने खुद मेकर्स से कहा था कि पहले सांविका से उनकी सहमति ली जाए।

जितेंद्र के अनुसार, “हम उस सीन को कुछ इस तरह से फिल्माना चाहते थे कि वो मजेदार लगे। जैसे कि दोनों किस करने ही वाले हों और तभी लाइट चली जाए। लेकिन बाद में सीन को बदलकर अलग तरीके से शूट किया गया।”

rinki and sachiv ji

"किसिंग सीन में कोई परेशानी नहीं"

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ऑनस्क्रीन किसिंग सीन करने में कोई परेशानी नहीं होती जब तक कि वह सीन कहानी में फिट बैठे और दर्शकों को उससे जुड़ाव महसूस हो। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “मैंने ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को किस किया है और कई एक्ट्रेसेज़ के साथ ऑनस्क्रीन किसिंग सीन कर चुका हूं। एक एक्टर के तौर पर मैंने कभी असहज महसूस नहीं किया।”

स्क्रिप्ट को बदला गया

दूसरी ओर, सांविका ने कहा था कि जब डायरेक्टर ने उनसे इस सीन को लेकर बात की, तो उन्होंने तुरंत जवाब नहीं दिया बल्कि दो दिन का समय मांगा। वह बताती हैं कि ‘पंचायत’ एक फैमिली ऑडियंस वाली सीरीज है, जिसे घर के लोग साथ बैठकर देखते हैं। इसी वजह से वह उस सीन को लेकर सहज नहीं थीं और आखिर में सीन को स्क्रिप्ट से बदल दिया गया।

kissing scene in panchayat

कब आएगा सीजन 5

अब जब दोनों एक्टर्स की बातें सामने आ चुकी हैं, यह साफ है कि पूरी टीम ने एक-दूसरे की सहमति और कंफर्ट लेवल का ध्यान रखते हुए काम किया। बता दें, ‘पंचायत’ (Panchayat) सीजन 4 की सफलता के बाद मेकर्स ने आधिकारिक रूप से इसके पांचवे सीजन की घोषणा भी कर दी है। इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए यह बताया गया है कि अगला सीजन 2026 में रिलीज किया जाएगा, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट अब और भी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें: ‘Don 3’ में हो सकती है Shahrukh Khan की एंट्री, Ranveer Singh के साथ क्या होगा Face Off?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×