जब शाहरुख खान को अंडरवर्ल्ड से मिली थी धमकी, इस वजह से अबू सलेम के निशाने पर आ गए थे SRK
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने करियर मे जितनी उचाईयां देखी है उतनी ही मुश्किलों का भी सामना किया है। ये तो सब जानते है कि लोग उन्हें कितना प्यार करते है लेकिन ये शायद ही कोई जनता होगा कि कोई ऐसा भी था जो उन्हें मारने का मास्टर प्लान बना रहा था।
04:08 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने करियर मे जितनी उचाईयां देखी है उतनी ही मुश्किलों का भी सामना किया है। ये तो सब जानते है कि लोग उन्हें कितना प्यार करते है लेकिन ये शायद ही कोई जनता होगा कि कोई ऐसा भी था जो उन्हें मारने का मास्टर प्लान बना रहा था। जी हां, शाहरुख खान को मारने का प्लान। आपको बता दे, शाहरुख खान अंडरवर्ल्ड के निशाने पर रह चुके है।
Advertisement

Advertisement
1990 के दशक में शाहरुख को अंडरवर्ल्ड गैंगस्टरों से धमकियां मिली थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1990 के दशक में जब शाहरुख अपने करियर के पीक पर थे तब वह गुलशन कुमार की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर अबू सलेम के निशाने पर भी थे। आखिर शाहरुख को क्यों जान से मारना चाहता था अबू सलेम?

दरअसल, अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर अबू सलेतम अपने मुस्लिम डायरेक्टर फ्रेंड की एक फिल्म को शाहरुख द्वारा ठुकराने जाने को लेकर नाराज थे। इस बात को लेकर अबू सलेम ने शाहरुख को फोन करके धमकाया भी था। ये दौर शाहरुख के लिए बेहद खौफजदा था। रिपोर्ट के मुताबिक, अबू सलेम ने शाहरुख से फोन पर पूछा, ‘हां, क्या चल रहा है?’ एक्टर ने जवाब दिया, “यह कौन है?” सलेम किंग खान की इस तरह की हरकत से खुश नहीं था और ऐसा सुनकर उसने शाहरुख को गाली देना शुरू कर दिया।

शाहरुख ने तब अबू सलेम से पूछा, ‘क्या प्रॉब्लम है, सर?’ गैंगस्टर ने उसे बताया कि वह खुश नहीं है कि उसने एक मुस्लिम फिल्म निर्माता की फिल्म करने से इनकार कर दिया था क्योंकि उसे उम्मीद थी कि वह अपने विरादरी के लोगों को सपोर्ट और प्रमोट करेगा।

इस फोन कॉल के दौरान अबू सलेम ने शाहरुख से आगे कहा, ‘लोग बोले बड़ा घमंडी है लेकिन तू बड़ा शरीफ है। अभी पुलिस की जरूरत नहीं तेरेको। मैं अब तेरे को नहीं मारूंगा।’ उसके बाद, अबू सलेम ने शाहरुख को फोन करना शुरू कर दिया था, हालांकि उन्होंने कभी पैसे नहीं मांगे, वह अक्सर उन्हें सलाह देते थे कि उन्हें कौन सी फिल्में करनी चाहिए। वह शाहरुख को ये भी बताता था कि वह उनके सब ठिकानों के बारे में सब जानता है। शाहरुख ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘वह मुझसे कहता था कि वह मुझे देख सकता है। यह एक टेलिस्कॉप के नीचे हर वक्त रहने जैसा था। यह बहुत तनावभरा और बहुत डरावना था।’
Advertisement