जब शाहरुख खान को मिलने लगी थीं अंडरवर्ल्ड की धमकियां, किंग खान ने इस्तेमाल किया था ये 'हथियार'
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड के बादशाह बने बैठे शाहरुख़ एक समय काफी स्ट्रगल के बाद इस इंडस्ट्री में नाम बना पाए हैं। इतना ही शाहरुख खान को गैंगस्टर की धमकियों तक का सामना करना पड़ा था।
04:15 PM Jun 13, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड के बादशाह बने बैठे शाहरुख़ एक समय काफी स्ट्रगल के बाद इस इंडस्ट्री में नाम बना पाए हैं। इतना ही शाहरुख खान को गैंगस्टर की धमकियों तक का सामना करना पड़ा था। लेकिन शाहरुख़ ने उस समय भी बड़े ही चतुराई और अपने समझदारी से गैंगस्टर से पीछा छुड़ाया था। जिसके लिए आज भी किंग खान की खूब तारीफ की जाती हैं।
Advertisement
शाहरुख़ को मिलते थे गैंगस्टर की धमकियां
दरअसल फिल्म पत्रकार अनुपमा चोपड़ा ने अपनी किताब ‘किंग ऑफ बॉलीवुड : शाहरुख खान एंड द सेडक्टिव वर्ल्ड ऑफ इंडियन सिनेमा’ में ऐसे कई वाक्यों का जिक्र किया है, जब शाहरुख खान को गैंगस्टर की धमकियों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस किताब में यह भी बताया गया हैं की कैसे शाहरुख़ ने अपने सूझ-बुझ से उनसे पीछा छुड़ाया था।दरअसल शाहरुख खान का गैंगस्टर्स की दुनिया से पहली बार वास्ता महेश भट्ट की फिल्म ‘डुप्लीकेट’ के दौरान पड़ा। महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी राकेश मारिया ने महेश भट्ट को कॉल करके बताया कि गैंगस्टर अबू सलेम ने शाहरुख खान की हत्या की जिम्मेदारी एक शार्प शूटर को दी है। अबू सालेम नाराज था कि उसके करीबी प्रोड्यूसर की फिल्म शाहरुख खान ने साइन नहीं की है।
धमकी के बाद शाहरुख़ की मिली थी पूरी सेफ्टी
वही इतने बड़े गैंस्टर से धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने शाहरुख़ खान की सफेटी पूरी बढ़ा दी थी और घर के बहार हर जगह फाॅर्स की तैनाती हो गयी थी। वही शाहरुख़ को अपने घर से निकलने तक का रूट हर दिन चेंज करने को कहा गया था। वही एक दिन जब शाहरुख को अबू सलेम का फोन आया सलेम ने उन्हें हिंदी में गालियां दीं और शाहरुख पूरे समय शांत भाव से अंग्रेजी में बोलते रहे। सलेम ने कहा कि शाहरुख को अपने धर्म के लोगों का समर्थन करना चाहिए।
वही अबू सलेम की इस धमकी भरे फोन का शारुख ने जवाब देता हुए कहा की “जब मैं आपको यह नहीं कहता कि आप किसे शूट करें तो आप भी मुझे यह न कहें कि मैं कौन सी फिल्म करूं.” सलेम ने इसके बाद शाहरुख को धमकी नहीं दी। वही शाहरुख़ के इस जवाब की काफी प्रशंसा भी हुई थी। वही अब शाहरुख़ जल्द ही बड़े परदे पर एंट्री करने वाले हैं। जहां कई सारी उनकी फिल्मे लाइन में खड़ी हुई हैं।
Advertisement