Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जब शाहरुख खान को प्रोडूसर ने हीरो बनने से किया था इंकार, यहां मिलेगी शाहरुख़ के जीरो से हीरो बनने की पूरी कहानी

आज इंडस्ट्री में शाहरुख़ की जो पहचान हैं वो किसी परिचय की मौहताज नहीं हैं। आज उनके पास वो सारे शानो-शौकत की चीजें हैं। जिससे वो एक लक्जरियस लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं।लेकिन शाहरुख ने ये सक्सेस पाने के लिए बहुत कुछ खोया हैं,बहुत कुछ सहा हैं और बहुत कुछ देखा भी हैं।

01:53 PM Jun 20, 2022 IST | Desk Team

आज इंडस्ट्री में शाहरुख़ की जो पहचान हैं वो किसी परिचय की मौहताज नहीं हैं। आज उनके पास वो सारे शानो-शौकत की चीजें हैं। जिससे वो एक लक्जरियस लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं।लेकिन शाहरुख ने ये सक्सेस पाने के लिए बहुत कुछ खोया हैं,बहुत कुछ सहा हैं और बहुत कुछ देखा भी हैं।

बॉलीवुड में अपना नाम बनाना और अपनी पहचान बनाने के लिए कितने खून पसीने बहाने पडते होंगे,ये उन सितारों को अच्छी तरह से पता होगा जो बॉलीवुड में  आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं।  उन्ही सितारों में से एक हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान।  आज इंडस्ट्री में शाहरुख़ की जो पहचान हैं वो किसी परिचय की मौहताज नहीं हैं।  आज उनके पास वो सारे शानो-शौकत की चीजें हैं। जिससे वो एक लक्जरियस लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं।  लेकिन वो कहते हैं की कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता हैं।  और शाहरुख ने ये सक्सेस पाने के लिए बहुत कुछ खोया हैं,बहुत कुछ सहा हैं और बहुत कुछ देखा भी हैं। और उन सब समस्याओं सारी कठिनाइयों के बारे में हम आज के इस रिपोर्ट में बात करने जा रहे हैं।  इस रिपोर्ट में हम आपको रूबरू कराएंगे शाहरुख़ के जीरो से हीरो बनने की पूरी दास्तान।
Advertisement
ऐसे शुरू हुई थी शाहरुख के हीरो बनने की कहानी 
दरअसल स्ट्रगल की कहानी तो उस दिन से शुरू हो जाती हैं जब आपको पहला रिजेक्शन मिलता हैं।  और वही से शुरू होता हैं असली स्ट्रगल। शाहरुख़ खान ने भी अपनी फ़िल्मी करियर क दौरान ऐसे ढेरो स्ट्रगल देखे हैं।  जिससे सुनने के बाद बादशाह किंग के प्रति आपका रेस्पेक्ट और दोगुना हो जाएगा। जब आप एक मुकाम पर पहुंच जाते तो तब लोगों को अपनी रिजेक्शन की कहानी बताने में काफी उलझन होती होगी न? लेकिन शाहरुख खान ने खुद अपने करियर की रिजेक्शन और स्ट्रगल की पूरी कहानी बताई थी।  
ऐसे मिलते थे रिजेक्शन 
दरअसल, एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि किस तरह के उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि- मुझे सिर्फ एक्टिंग का शौक था . जब मैं फिल्मों में काम मांगने जाता था तब मुझसे कहा जाता था कि- तुम्हारी हाइट छोटी है, तुम्हारी नाक खराब है, तुम बहुत तेज बोलते हो, तुम्हारा रंग भी सांवला है तुम हीरो नहीं बन सकोगे। इतना ही नहीं आगे शाहरुख ने यह भी बताया कि जब भी वो किसी बड़े आदमी से मिलते वो हमेशा मुझमे कोई ना कोई कमी निकाल देते थे। लेकिन मेरे दिल में वो जज़्बा था कि मैं एक्टिंग करूंगा। और शायद वही जज्बा आज शाहरुख़ को बॉलीवुड का बादशाह बना दिया यहीं।
बाकी के सितारों से किया जाता था कम्पेयर 
वो कहते हैं न की कुछ अच्छा होने से पहले लाइफ में कुछ बहुत बुरा भी होता हैं। और शाहरुख़ की ज़िन्दगी में भी कुछ ऐसा ही हो रहा था। दौर कुछ ऐसा था की जब शाहरुख़ एक प्रोड्यूसर से काम मांगने गए थे उन्हें गोविंदा और सनी देओल का उदाहरण देकर उनसे कंपेयर किया गया था।  इतना ही नहीं उन्हें यहां तक कह दिया गया था कि तुम बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चलोगे। 
खुद को ऐसे बनाया सुपरस्टार 
लेकिन अब यहां शाहरुख़ की फिल्म की ही एक डायलॉग याद आ रहा हैं की अगर किसी चीज को पुरे दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने की ख्वाहिश में लग जाती हैं। और शायद अपने ही ऊपर शाहरुख़ ने ये डायलॉग डिलीवरी की हैं। क्यों की शाहरुख ने सपने को बहुत बड़े देख लिए थे।  और उसे पूरा करने जब निकले तो रास्ते में काटें भी बहुत मिले।  लेकिन कभी मंजिल से भटके नहीं।  और आखिरकार यही हौसला और जूनून उन्हें आज ये शौहरत दिलाया हैं।जिसे वो पूरी शान के साथ जीते हैं।
Advertisement
Next Article